अगर आपको भी केक खाना बहुत पसंद है तो इस एडवेंचर के लिए खुद को तैयार रखिये. भारत की फेमस ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने एक नई सर्विस की शुरुआत की है. अब आप अपने केक पर अपने मन का कोई भी फोटो छपवा सकते हैं. यूजर्स सीधे अपने ऐप के द्वारा फोटो केक ऑर्डर कर सकते हैं. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने यह ऐलान एक क्राउड-सोर्स वाले प्राइवेट मौसम नेटवर्क, वेदरयूनियन की शुरुआत के एक दिन बाद किया है. कंपनी में एक साथी के दशक लंबे कार्यकाल का जश्न मनाने के लिए गोयल ने खुद नई सर्विस का परिछन किया.
फोटो केक के द्वारा लोग अपने खास पलों को और अधिक यादगार बना पाएंगे. बर्थडे या दूसरे खास मौकों पर खुद का या फैमिली-फ्रेंड्स के फोटो वाला केक ऑर्डर करना बहुत ही आसान होगा. एक्स (पहले ट्विटर) पर गोयल के पोस्ट के अनुसार, जोमैटो की यह सर्विस फिलहाल दिल्ली एनसीआर के कुछ चुनिंदा इलाकों में ही उपलब्ध है. दूसरे शहरों में भी इस सर्विस को जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है.
क्या हैं फोटो केक?
फोटो केक स्पेशल मौकों का जश्न मनाने का एक मजेदार और अनोखा तरीका है. ये केक ग्राहकों को ऐसा केक ऑर्डर करने की इजाजत दे रहा है जिस पर आपकी पसंद का फोटो छपा हो. जोमैटो के ऐप पर एक फोटो अपलोड करके आप चुन सकते हैं कि केक पर फोटो किस तरह छपा होना चाहिए. जोमैटो लगभग 30 मिनट में फोटो के डिलीवरी का दावा करती है. केक पर छपे फोटो को आप खा भी सकते हैं, क्योंकि केक पर फोटो प्रिंट करने के लिए एडिबल इंक का उपयोग किया जाता है.
आइये डेल जोमैटो की टेक्नोलॉजी पर एक नजर
फोटो केक के पीछे की टेक्नोलॉजी में बहुत ही सावधानी के साथ एडिबल फोटो को केक पर प्रिंट किया जाता है. अपलोड की गई फोटो को आइसिंग की एक पतली परत पर प्रिंट करने के लिए फूड-ग्रेड स्याही से लैस स्पेशल प्रिंटर का उपयोग किया जाता है. फिर इस परत को केक पर लगा दिया जाता है. यह सुनिश्चित किया जाता है कि फोटो सुरक्षित और देखने में आकर्षक है. जोमैटो ऐप में आप आसानी से फोटो अपलोड कर सकते हैं, अपने ऑर्डर को कस्टमाइज कर सकते हैं.
Mother’s Day पर मां को गिफ्ट करें फोटो केक
मदर्स डे से ठीक पहले फोटो केक सर्विस शुरू हुई है. अगर आप अपनी माँ को गिफ्ट देने के लिए सोच रहे हैं तो फोटो केक भी बढ़िया ऑप्शन है. दौड़भाग से भरी लाइफ में जोमैटो आपको करीब 30 मिनट में फोटो केक डिलीवर करने की सर्विस देती है. ध्यान रहे कि यह सर्विस अभी केवल दिल्ली-एनसीआर के लिए है.
यह भी पढ़े:
Cyber Fraud से बचने के लिए साइबर क्राइम की यहां करें कम्प्लेन