टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो,
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था.
सोनू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती.😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
संता- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई हैं?
बंता- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
संता- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
बंता- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है, लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने
लिख दिया Happy Birthday समस्या😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
मम्मी- पेपर कैसा था?
बेटा- पतला सा था, सफेद रंग का।
मम्मी- मेरा मतलब है कि पेपर कैसा हुआ?
बेटा- फिफ्टी- फिफ्टी।
मम्मी- मैं समझी नहीं?
बेटा- जो पेपर में लिखा था वह मेरी समझ में नहीं आया।
लेकिन मैंने जो कॉपी में लिखा है, वह जांचने वाले की समझ में नहीं आएगा।😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
एक बार संता ट्रेन में सफर कर रहा था।
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया।
आदमी (गुस्से में) – हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा।
संता- नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं, वहां से फिसल कर गिरने का डर है।
मेंढक और बंता की बहस छिड़ी।
मेंढक- तुम में दिमाग नहीं है।
बंता- है
मेंढक- नही है
बंता- है
इतने में मेंढक पानी में कूद गया।
बंता- ले अब इसमें सुसाइड करने वाली क्या बात थी भला😜😂😂😂😛🤣