सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर योद्धा साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इस एक्शन पैक्ड थ्रिलर को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से प्यार और सराहना मिली. वहीं अगर नंबर्स पर नजर डालें तो हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी पकड़ बनाए रखने की कोशिश की हालांकि ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर पाई और इसके कलेक्शन में पूरे हफ्ते उतार-चढ़ाव बना रहा.
चलिए यहां जानते हैं योद्धा ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है? सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा प्लेन हाईजैक पर बेस्ड फिल्म है. योद्धा को रिलीज हुए अब एक हफ्ता हो चुका है और इस दौरान इस फिल्म ने धीमी रफ्तार से कमाई की है. हालांकि ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल भी देखा गया लेकिन वीकडेज में इसके कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की गई. वहीं फिल्म को अजय देवगन की शैतानÓ का भी मुकाबला करना पड़ रहा है
ऐसे में योद्धा बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नही कर पाई है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 7वें दिन यानी पहले गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेल रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन यानी पहले गुरुवार को 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ योद्धा की 7 दिनों की कुल कमाई अब 25.20 करोड़ रुपये हो गई है.योद्धा का बजट 55 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
फिल्म ने एक हफ्ते में 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और मेकर्स को फिल्म के कारोबार में वीकेंड पर एक बार फिर उछाल आने की उम्मीद है. ऐसे में फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि ये अपनी लागत वसूल कर लेगी. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर योद्धा बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.पुष्कर ओझा और सागर अम्ब्रे द्वारा निर्देशित, योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशी खन्ना और दिशा पटानी के अलावा रोनित रॉय और तनुज विरवानी ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. ये फिल्म दुनियाभर के थिएटर्स में 15 मार्च को रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़े:
‘सुपरस्टार सिंगर 3’ के सेट पर नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत ने मनाई होली