लोगों को पेशाब से जुड़ी बहुत सी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है. कई बार पेशाब का रंग पीला पड़ जाता है. यह कई बीमारियों को दावत देता है. पेशाब से झाग आना भी कई गंभीर बीमारी होने का संकेत देता है. आइये बताते हैं कि किन कारणो से पेशाब में झाग आने लगता है.
पेशाब में झाग आने के क्या है कारण
किडनी की समस्या
पेशाब में अगर लागतार झाग आ रहा है तो यह किडनी के खराब होने की ओर संकेत करता है. किडनी गंदगी को फिल्टर कर यूरिन के रास्ते बाहर निकालती है. जब किडनी खराब हो जाती है तो पेशाब में झाग आने लगता है.
डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम
बॉडी में पानी की कमी के कारण डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम हो जाती है जिसकी वजह से पेशाब से झाग आने की समस्या हो जाती है. अगर आपका पेशाब झागदार आ रहा है तो पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए.
यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन
यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन एक गंभीर बीमारी है. इसके कारण पेशाब में झाग आने लगता है और रंग भी बदल जाता है. अगर आपको लगातार यह प्रॉब्लम रहती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
डायबिटीज के कारण
हाई ब्लड शुगर के कारण भी पेशाब में झाग आने लगता है. पेशाब में झाग आना डायबिटीज का भी एक लक्षण हैं. आपको यह लक्षण नजर आ रहे हैं तो ब्लड शुगर लेवल की जांच अवश्य करा लें.
ब्लैडर फुल होने के कारण
अगर ब्लैडर फुल होता है तो बहुत देर बाद पेशाब करने से भी झाग बनने लगता है. पेशाब का प्रेशर भी कई बार झाग का कारण हो सकता है. ज्यादा देर तक पेशाब रोकना नहीं चाहिए इससे किडनी खराब हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
आंतों में मल जमा होने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण, जानें इसके कारण और बचाव के उपाय भी