जानी मानी चरित्र अभिनेत्री सेजल शाह का कहना है कि कुछ रीत जगत की ऐसी है में काम करना उनके लिये शानदार अनुभव रहा है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन सीरियल ‘कुछ रेत जगत की ऐसी है’ लेकर आ रहा है। गुजरात के परिवेश पर आधारित इस शो में दहेज प्रथाके खिलाफ आवाज उठायी गयी है। मीरा देओस्थले (नंदिनी) और जान खान (नरेन रतनशी) मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। नंदिनी की परवरिश उसके मामा और मामी ने की है, जिनका किरदार जगत रावत और सेजल साह ने निभाया है।
सेजल शाह ने बताया, कुछ रीत जगत की ऐसी है में काम करना शानदार अनुभव रहा।कुछ रीत जगत की ऐसी है में आप सभी को शानदार क्रियेटिव वर्क देखने को मिलेगा। इस शो के निर्माता जेडी मजेठिया काफी क्रियेटिव वर्क करते हैं। वह परफेक्शन के साथ काम करते हैं और कलाकारों को काम करने की आजादी देते हैं। शो में सभी कलाकारों ने बेहद शानदार काम किया। आज के दौर के कलाकार काम के प्रति बेहद फोकस हैं। ज़ान खान और मीरा देवस्थले ने बेहद शानदार काम किया है।
धर्मेश व्यास और ख़ुशी राजपूत ने शो में नंदिनी के सास-ससुर हेमराज रतनशी और चंचल रतनशी की भूमिका में हैं। खुशी राजपूत ने कहा, मेरा किरदार इस शे में ऐसा है जो नंदिनी को अपनी बेटी से बढ़कर प्यार करती है। निजी जिंदगी में भी मैं एक बच्ची की मां हूं। दहेज प्रथा समाज के लिये अभिषाप है। मैंने अपनी बेटी को पढ़ा-लिखाकर उसे योग्य बनाया है। शादी करने के लिये दहेज देने की जरूरत नहीं है। कुछ रीत जगत की ऐसी है में काम करने के लिये मैं हैट्स ऑफ प्रोडक्शंस और निर्माता जेडी मजेठिया का आभार व्यक्त करती हूं। उम्मीद है कि दर्शकों को हमारा यह शो बेहद पसंद आयेगा।
कुछ रीत जगत की ऐसी है में ज़ान खान ,मीरा देवस्थले ,धर्मेश व्यास, ख़ुशी राजपूत ,जगत रावत और सेजल झा की अहम भूमिका है। कुछ रीत जगत की ऐसी है 19 फरवरी से हर सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।