खूंटी जेल में बंद महिला ने जेल कर्मियों पर दुष्कर्म और गर्भपात कराने का लगाया आरोप

झारखंड के खूंटी स्थित मंडल कारा में बंद एक महिला ने जेल के दो कर्मचारियों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. उन्होंने जेल से रिहा हुई एक अन्य महिला कैदी के माध्यम से राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायती पत्र लिखा है.जेल में बंद महिला का आरोप है कि उसे रिहा कराने का झांसा देकर दो कर्मचारियों ने एक माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया.जब वह प्रेगनेंट हो गई तो उसे जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती उसका गर्भपात करा दिया.

खूंटी जेल में बंद एक महिला कैदी को रिहा कराने का लालच देकर जेल के दो कर्मचारियों ने एक महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह गर्भवती हो गई तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला कैदी ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर ये आरोप लगाए हैं. पत्र के माध्यम से महिला कैदी ने कहा है कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात दोनों आरोपी कर्मचारियों से हुई थी. दोनों ने मिलकर उसे जेल से छुड़ाने का लालच दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।महिला बंदी ने आरोप लगाया है कि जेल के कर्मचारी बंदियों को पत्र लिखने से रोकते हैं। इसलिए महिला ने रिहा होने वाली एक महिला कैदी के जरिए यह पत्र लिखा है. महिला का आरोप है कि जब वह गर्भवती हो गई तो दोनों कर्मचारियों ने मिलकर उसका गर्भपात करा दिया और मुंह बंद रखने की धमकी दी. बताया कि घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने और जेल में सड़ाने की धमकी दी।

बता दे की दी गई जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला कैदी लुधियाना की रहने वाली है. लेकिन उनका पैतृक घर खूंटी में ही है. पुलिस ने उसे अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. महिला का आरोप है कि गिरफ्तारी के दिन से ही दोनों कर्मचारी उस पर नजर रख रहे थे. वे उसे गलत नजरिये से देखते थे. फिर दोनों ने मिलकर उसे जेल से छुड़ाने का लालच दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

यह भी पढ़ें:

कोर्ट ने मंत्री आलमगीर आलम को 6 दिनों की ED रिमांड पर भेजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई थी गिरफ्तारी