आजकल के समय में डिजिटल तकनीक के कारण ओटीपी का इस्तेमाल सिक्योरिटी की वजह से ज्यादा शुरू हो चुका है जैसा की हम सभी जानते है किसी भी अकाउंट में लोगों करने से पहले आपके नंबर otp जरूर आता है। Otp वाले मैसेज आने के बाद हमारे फोन में अच्छी खासी जगह बनकर सालों पड़े रहते है। इनको हम इस्तेमाल करने के बाद डिलीट नहीं करते हैं, यह पर हम कुछ ऐसे ही सेटिंग की बात कर रहे है जिससे आपके otp के ये मैसेज डिलीट हो जाए। वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी का इस्तेमाल आज हर जगह हो रहा है। बैंक से लेकर व्हाट्सएप लॉगिन तक इसका का इस्तेमाल हो रहा है। आज हम आपको एक ऐसी सेटिंग बताएंगे जिसे फोन में ऑन करने के बाद आपके फोन से ओटीपी डिलीट हो जाएंगे आइए जानते हैं…
ये प्रोसेस बताने से पहले आपको बता दें कि यह फीचर फिलहाल के लिए आईफोन में इनबिल्ट किया गया है, iOS 17 वाले iPhone में आपको ये फीचर मिल जायेगा है। आइए जानते है सेटिंग का तरीका
- सबसे पहले अपने आईफोन में आईओएस 17 है या नहीं इसको चेक करना आवश्यक हैं।
- इसके बाद आपको फोन में सेटिंग के ऑप्शन पर जाना जाना होगा।
- अब आप अपने मेन्यू से पासवर्ड को चुनिए।
- इसके बाद Password का विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब यह पर आपको Clean Up Automatically के विकल्प पर टैप करना होगा।
- इस सेटिंग के ऑन होते ही आपके फोन के सभी ओटीपी आपके iPhone अपने आप डिलीट कर हो जायेंगे।
यह भी पढ़े:अब आप भी व्हाट्सएप से बुक करे DTC बसों की टिकट इन आसान स्टेप्स से