इस जुगाड़ की मदद से घर में पड़े कबाड़ से कम खर्च में बनाये देसी कूलर

देसी बम के बारे में तो सभी ने कई बार सुना होगा. क्या आपने कभी देसी कूलर के बारे में भी सुना है? अगर नहीं तो आज जान लीजिए. आज हम आपको घर में मौजूद कबाड़ से कूलर बनाने की ट्रिक बता रहे हैं. इसके लिए आपको बहुत अधिक सामान की भी जरूरत नहीं होगी. बस जरूरत है तो घर में मौजूद पुराने प्लास्टिक के ड्रम, एडजस्ट फैन, कुछ मीटर वायर, पानी सप्लाई करने के लिए मोटर और घास. अगर आपके पास ये सभी चीज हैं तो आप बड़े ही आसानी से घर में ही खुद से देसी कूलर बना सकते हैं और इस कूलर के जरिए मई-जून की गर्मी को मजे चखा सकते हैं. वैसे बाजार में अगर आप कूलर खरीदने जाएंगे तो आपको हजारों रुपए खर्च करने होंगे, जबकि देसी कूलर को आप कुछ हजार रुपए खर्च करके और घर में मौजूद कबाड़ से आसानी से बना लेंगे.

मिनी कूलर के लिए इन सामानो की है आवश्यकता

मिनी कूलर बनाने के लिए जो सामान आपको चाहिए, उसमें एक छोटा प्लास्टिक का ड्रम, घास की एक जाली, जाली को बांधने के लिए लोहे का तार, एक छोटा फैन और पानी सप्लाई करने के लिए एक मोटर की आपको जरूरत होगी. फैन और पानी सप्लाई करने वाली मोटर के अलावा सभी सामान आपको घर में ही मिल जाएगा. इनको खरीदने के लिए आपके 1000 रुपए से भी कम रुपए खर्च होंगे.

आइये जाने कैसे तैयार करें मिनी कूलर

सबसे पहले आपको प्लास्टिक का एक छोटा ड्रम लेना होगा. इसको एक साइड से फैन के साइज में काटना होगा और दूसरी ओर खस की जाली लगाने के लिए काटना होगा. इसके बाद आपको लैग के जरिए फैन की मोटर ड्रम में लगानी होगी और दूसरी और लोहे के तार की सहायता से खस की जाली लगानी होगी. इसके बाद ड्रम के ढक्कन में जाली के ऊपर छेद करके आपको ड्रम में पानी सप्लाई करने वाली मोटर लगानी होगी और उसमें पाइप लगाकर उसका दूसरा सिरा ड्रम के ढक्कन में फिट करना होगा. इसके बाद आप गर्मी में देसी कूलर उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

सलाद में टमाटर के साथ इस एक चीज को भूल के भी ना खाएं