क्या ‘Gadar 2’ के तूफान से बच पाएगी आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की OMG 2 इस वक्त थिएटर्स में भौकाल मचा रही है. दोनों फिल्मों को रिलीज हुए करीब 10 दिन बीत चुके हैं. बावजूद इसके इन्हें देखने के लिए सिनमाघरों में भारी भीड़ देखी जा रही है. इसी बीच एक और फिल्म है जो बहुत जल्द थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है. हम बात कर रहे हैं आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के बारे में, जिसके पहले पार्ट को तो फैंस ने खूब पसंद किया लेकिन ‘गदर 2’ और OMG 2 की आंधी में ‘ड्रीम गर्ल 2’ कहीं फीकी पड़ती नजर आ रही है.

एडवांस बुकिंग में धीमी है ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रफ्तार

‘ड्रीम गर्ल 2’ 25 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में एक बार फिर आयुष्मान खुराना पूजा के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म से अभी तक एक्टर के कई लुक्स सामने आ चुके हैं.

फिल्म में पूजा बनकर दिल लूटेंगे आयुष्मान खुराना

फिल्म में आयुष्मान एक बार फिर पूजा बनकर अपने लटके-झटके दिखा रहे हैं. एक्टर के लुक्स की चारों तरफ तारीफ हो रही है लेकिन सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक फिल्म की टोटल पांच हजार टिकट ही बुक हो पाई है. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन ही बहुत कम कलेक्शन कर पाएगी.

आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी अनन्या पांडे

बता दें कि आयुष्मान की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ 6 साल पहले रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. वहीं अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ में इस बार आयुष्मान खुराना के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं. दोनों एक्टर इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रही है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 25 अगस्त को रिलीज होने वाली ये फिल्म ‘गदर 2’ को टक्कर दे पाती है या नहीं.

यह भी पढे –

अरमान कोहली के खिलाफ पांच साल पुराने केस को Ex गर्लफ्रेंड ने किया खत्म

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *