कैंसर एक बहुत ही गंभीर बीमारी है, जिसकी वजह से दुनिया भर में लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. दुनियाभर की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक माना जाने वाला कैंसर के कई प्रकार होते है, इनमें स्तन कैंसर, लंग्स कैंसर, प्रोस्टेड कैंसर, गर्भाशय कैंसर आदि शामिल हैं. इन्हीं में से एक है ओवेरियन यानी डिम्बग्रंथि कैंसर. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह कैंसर महिलाओं में होने वाले काॅमन कैंसर में से एक हैं.
ओवेरियन कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम के लिए हर साल 8 मई को ओवेरियन कैंसर डे मनाया जाता है. आइए जानते हैं क्या है ये कैंसर और इसके लक्षण और बचाव के उपाय क्या हैं…
जानिए, क्या है ओवेरियन कैंसर?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ओवेरियन कैंसर तब होता है जब आपके अंडाशय या फैलोपियन ट्यूब में असामान्य कोशिकाएं बढ़ने लगती है और कण्ट्रोल से बाहर हो जाती हैं. यह अंडाशय यानी ओवरी से शुरू होता है. ओवेरियन कैंसर के लक्षण हमेशा जल्दी नजर नहीं आते, ऐसे में कई बार महिलाएं शरीर में पनप रही इस गंभीर बीमारी को भांप नहीं पाती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार ओवेरियन कैंसर होता है तो यह आमतौर पर आपके पेल्विस से आपके लिम्फ नोड्स, पेट, आंत, पेट, छाती या लिवर तक फैल सकता है.
ओवेरियन कैंसर के लक्षण
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोई भी लक्षण पता लगने से पहले ही ओवेरियन कैंसर विकसित हो सकता है और पूरे पेट में फैल सकता है. इसके अलावा इसका जल्दी पता लगा पाना भी कठिन हो सकता है. आपको बता दें कि इसके लक्षणों में पेल्विक और एब्डोमिनल पेन, खाने पर जल्दी पेट भर जाना और जल्दी भूख लगना, वजाइनल डिस्चार्ज, एब्डोमिनल ब्लीडिंग, कब्ज, बार-बार यूरिनेशन की प्रॉब्लम हो सकती है…
क्यों होता है ओवेरियन कैंसर का खतरा?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ओवेरियन कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं. आमतौर पर यह सबसे अधिक फिजिकल एक्टिविटी की कमी और खराब लाइफस्टाइल के कारण होता है. इसके अलावा मोटापे और फैमिली हिस्ट्री के कारण भी ओवेरियन कैंसर हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम और ओवरी सिस्ट के कारण भी इसका खतरा बढ़ता है.
यह भी पढ़े: