12वीं के बाद एनडीए और आईआईटी में किसमें हों शामिल? जानें इसके फायदें

12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद हमेशा लोगों के बीच कंफ्यूजन रहता है कि NDA यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी या भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में जाएं. इन दोनों संस्थान करियर ग्रोथ के लिहाजे से अच्छे संस्थानों में शुमार है. अगर इन दोनों संस्थानों में से किसी भी एक में आपका एडमिशन हो जाता है, तो आपका भविष्य संवर जाएगा. लेकिन अब बात आती है कि दोनों ही संस्थान अच्छे है, तो किस में एडमिशन लें. इसका चयन करना थोड़ा कठिन हो जाता है. अगर आपको भी ऐसा कोई कंफ्यूजन रहता है, तो इसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़कर अपना निर्णय ले सकते हैं.

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)

नेशनल डिफेंस एकेडमी भारतीय सशस्त्र बलों में एडमिशन के लिए कैडेटों को ट्रेनिंग देने के लिए फेमस है. इस संस्थान से ग्रेजुएट सेना, नौसेना और वायु सेना में ऑफिसर के तौर पर शामिल होते हैं. एनडीए में एंट्री एक बहुत ही टफ चयन प्रक्रिया के माध्यम से होता है. इस संस्थान में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं के बाद आयोजित एनडीए की परीक्षा को पास करना होता है.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी प्रतिष्ठित संस्थानों में बहुत फेमस है. यह टॉप के इंजीनियर तैयार करने के लिए जाना जाता है. इस संस्थान में एडमिशन कक्षा 12वीं के बाद संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड परीक्षाओं में परफॉर्मेंस के आधार पर होता है. आईआईटी को प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग में शिक्षा और अनुसंधान के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है.

एनडीए और आईआईटी के लिए कौन कर सकता है अप्लाई

एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. लेकिन भारतीय नौसेना और वायु सेना ब्रांच के लिए फिजिक्स और मैथ आवश्यक है. वहीं आईआईटी में एडमिशन के लिए केवल 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ विषय की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

एनडीए और आईआईटी में कैसे होती है नियुक्ति

एनडीए और आईआईटी दोनों परीक्षाएं बहुत की कंपीटेटिव है और इसे पास करने के लिए लगन पर परिश्रम की आवश्यकता होती है.

NDA:- उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा को पास करते हैं, इसके बाद उन्हें 5 दिवसीय एसएसबी साक्षात्कार से गुजरना होता है. एनडीए की परीक्षा में गणित, जनरल अवेयरनेस और अंग्रेजी शामिल हैं.

IIT:- आईआईटी के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेंस के बाद जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करना होता है. इस परीक्षा के सिलेबस में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ शामिल हैं.

एनडीए और आईआईटी के बाद करियर ग्रोथ

NDA:- इसे पास करने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों में लीडरशिप का रोल प्रदान किया जाता है. कैडेटों को सेना, नौसेना या वायु सेना में ऑफिसर्स के रूप में नियुक्त किया जाता है.

IIT:- इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और रिसर्च में मौका मिलता है. ग्रेजुएटों को मल्टीनेशनल कंपनियों में हाई सैलरी पैकेज वाली नौकरियां मिलती हैं.

यह भी पढ़ें:

जुकिनी के सेवन से Diabetes, कोलेस्ट्रॉल समेत ये समस्याएं भी होंगी दूर