चेहरे की रंगत सुधारते हुए क्या आप भी कोहनी और घुटने का कालापन दूर करने से है परेशान तो आइए जानिए कुछ आसान से उपाय

हम में से ज्यादातर लोग हैं  हमेशा अपने चेहरे को लेकर बड़ा ही ध्यान रखते है अब इसके चक्कर में अपने और हाथ पैरों की रंगत पर ध्यान नही देते हैं  पर ही ध्यान देते हैं। फेस ग्लोइंग हो ऐसे हर किस की तमन्ना होती है इवन टोन स्किन किसे पसंद नहीं अति है। लेकिन इन सबके बीच लोग अपनी कोहनी और घुटने पर ध्यान नहीं देते हैं। आप भी  कुछ  देसी नुस्खे अपनाकर जो इस समस्या का समाधान कर सकते है। इनको आजमाकर आप भी अपने घुटने और कोहनी को चमकदार बना सकते हैं। नारियल के तेल में आए जाने वाले फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट  हमारे त्वचा के लिए लाभकारी होते है । सभी के घरों में नारियल का तेल जरूर पाया जाता है। नारियल का तेल बालों को हाइड्रेशन तो देता ही है इसके साथ साथ आपके स्किन को हाइड्रेशन भी देने में मदद करता है। नारियल का तेल घुटनों और कोहनी की डार्क स्किन को भी सही करने में मदद करता है।

नारियल का तेल के साथ नींबू का रस मिलाकर

नारियल तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। नींबू के रस के ब्लीचिंग इफेक्ट पाया जाता है।इसके प्रभावों के साथ मिलकर डार्क कोहनी को ठीक करने में मदद मिलती हैं। नींबू के रस का साइट्रिक एसिड होता है जोकि  प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। नारियल का तेल त्वचा को गहराई से पोषण देता है और साथ ही त्वचा को मुलायम भी बनाता है।

नारियल के तेल का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं। प्रतिदिन नहाने के बाद कोहनी और घुटनों पर नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए इस से कुछ मिनट के लिए मसाज करें। कुछ दिन में आपको अंतर महसूस आएगा।