बहुमत हासिल नहीं हुआ तो क्या प्लान बी है, जानिए अमित शाह का जवाब

लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा इंटरव्यू सामने आया है. इस इंटरव्यू में जब अमित शाह से पूछा गया कि बहुमत के आंकड़े तक न पहुंचने की स्थिति में क्या बीजेपी के पास कोई प्लान बी है? इस सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्लान बी तभी बनाना चाहिए जब प्लान ए के सफल होने की संभावना 60% से कम हो. अमित शाह ने कहा कि मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.

लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं.इसी बीच अमित शाह ने दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि संविधान बदलने का बहुमत हमारे पास 10 वर्षों से है। हमने कभी ये प्रयास नहीं किया। बहुमत के दुरूपयोग का इतिहास मेरी पार्टी का नहीं है. बहुमत का दुरूपयोग इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था. उन्होंने कहा कि हमें 400 सीटें चाहिए क्योंकि देश में राजनीति में स्थिरता लाना चाहते हैं क्योंकि देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना है. अमित शाह ने कहा कि हमने 10 वर्षों में अपनी सीटों का उपयोग कैसे किया? अनुच्छेद 370 को निरस्त किया, तीन तलाक को खत्म किया, राम मंदिर बना, UCC लेकर आए.

इस इंटरव्यू में जब अमित शाह से पूछा गया कि बहुमत के आंकड़े तक न पहुंचने की स्थिति में क्या बीजेपी के पास कोई प्लान बी है? इस सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्लान बी तभी बनाना चाहिए जब प्लान ए के सफल होने की संभावना 60% से कम हो. अमित शाह ने कहा कि मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.

CM अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक मतदाता के रूप में मेरा मानना है कि वे जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब घोटाला याद आएगा. कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की “अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा” वाली टिप्पणी पर कहा कि अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती.

‘उत्तर-दक्षिण भारत विभाजन’ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर कोई कहता है कि ये अलग देश है, तो यह बहुत आपत्तिजनक है. इस देश का अब कभी भी विभाजन नहीं हो सकता है. अमित शाह ने ये भी कहा कि जो लोग अनुच्छेद 370 पर सवाल उठाते हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वहां मतदान 40% पार कर गया। अनुच्छेद 370 हटाने की इससे बड़ी सफलता नहीं हो सकती.

यह भी पढ़ें:

13 मई को CM आवास पर स्वाति मालीवाल से जुड़ा वीडियो आया सामने