गूगल ने अभी हाल ही में एंड्रॉयड 15 बीटा 2 वर्जन से पर्दा उठाया है. नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ स्मार्टफोन चलाने का एक्सपीरियंस पहले से अच्छा होगा. हालांकि, कंपनी ने अभी चुनिंदा स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 15 को रिलीज किया है. गूगल इस साल अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में एंड्रॉयड 15 को जारी कर सकती है. उस दौरान नई Google Pixel 9 सीरीज का भी ऐलान किया जा सकता है.
मोबाइल चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का अच्छा होना बहुत ही जरूरी है. गूगल ने एंड्रॉयड 15 में इसी बात का ध्यान रखा है. ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन में आपको ज्यादा प्राइवेसी मिलेगी. कंपनी ने प्राइवेसी पर बहुत ध्यान दिया है. आइए एंड्रॉयड 15 के 5 खास फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Android 15 के क्या है 5 फीचर्स
एंड्रॉयड 15 में प्राइवेसी और फोन चोरी से जुड़े फीचर्स के बारे में यहां पढ़ें. इनके आने के बाद फोन चलाना बहुत ही इंट्रेस्टिंग हो सकता है.
फोन थेफ्ट डिटेक्शन लॉक: फोन चोरी होना बहुत ही नार्मल बात है. गूगल, एंड्रॉयड 15 में एक ऐसा फीचर देगी जिससे फोन चोरी होने पर आपका डेटा लॉक हो जाएगा. यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सहायता से काम करेगा. जब इसे पता चलेगा कि फोन चोरी हो गया है तो ये खुद ही फोन को लॉक कर देगा और साडी जानकारी को डिलीट कर देगा.
प्राइवेट स्पेस: यूजर्स की प्राइवेसी के लिए गूगल ने एक कदम आगे बढ़ाया है. एंड्रॉयड 15 में यूजर्स के लिए एक खास प्राइवेसी फीचर दिया जाएगा. जो लोग चाहते हैं कि उनके सेंसिटिव डेटा, जैसे- इमेज, वीडियो या ऐप आदि को बिलकुल अलग लोकेशन पर रखा जाए, तो इस फीचर से वे ऐसा कर सकेंगे.
AR के साथ गूगल मैप्स: एंड्रॉयड 15 के तहत गूगल मैप्स में ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) की सपोर्ट दी जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो गूगल मैप्स पर दिखने वाली जगह एकदम रियल जैसी लगेंगी. फिलहाल, इस फीचर को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग और क्वालकॉम के साथ मिलकर गूगल ये फीचर पेश कर सकती है.
फ्रॉड से सेफ्टी: गूगल के कुछ खास अपडेट्स में से एक रियल-टाइम फ्रॉड प्रोटेक्शन है. एंड्रॉयड 15 में यह फीचर एआई के द्वारा काम करेगा. यह आपके फोन में मैलवेयर और फिशिंग अटैक से प्रभावित ऐप्स की तुरंत पहचान करेगा.
गूगल वॉलेट में QR कोड: गूगल ने अभी हाल ही में भारत में गूगल वॉलेट को लॉन्च किया है. यह एक ऐसा ऐप है जिसमें हमारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स, टिकट, पास आदि को सेव किया जा सकता है. एंड्रॉयड 15 के तहत आप इन डॉक्यूमेंट्स आदि के QR कोड बना सकेंगे. इससे इन डॉक्यूमेंट्स को जल्दी निकालना मुमकिन होगा.
यह भी पढ़ें:
कोलेस्ट्रॉल के मरीज भूलकर भी ना करे इन 3 चीजों का सेवन, जानिए