अपने जमाने के जाने-माने कॉमेडियन बीरबल का निधन, वे 85 साल के थे. हाल मौत के कारणों का पता नहीं है, मगर एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक उनकी मौत आज शाम 7.30 बजे मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में हुई है.
जाने-माने कॉमेडियन बीरबल का मुम्बई में निधन
एक सूत्र ने फिलहाल इतना बताया है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीरबल के नाम से कॉमेडियन का असली नाम सतिंदर कुमार खोसला था और उनकी कुछ शुरुआती फिल्मों के क्रेडिट में उनका असली नाम ही जाया करता था.
लंबे समय से चल रहे थे बीमार
कहा जाता है कि एक्टर मनोज कुमार ने सतिंदर को उनकी शख्सियत के मुताबिक ‘बीरबल’ नाम सुझाया था और बाद वे इसपर राजी हो गये और फिर उन्होंने अपना स्क्रीननेम ‘बीरबल’ रख लिया था. हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी और मराठी फिल्मों में काम कर चुके बीरबल को पहला ब्रेक फिल्म राजा (1964) में मिला था, जिसके एक गाने के एक गाने के महज एक सीन में वो नजर आए थे.
कई फिल्मों में किया काम
बीरबल ने राजा के बाद दो बदन, बूंद जो बन गये मोती, शोले, मेरा गांव मेरा देश, क्रांति, रोटी कपड़ा और मकान, अनुरोध, अमीर ग़रीब सदमा, दिल जैसी ढेरों फिल्मों में काम किया और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी विशिष्ट जग ई बनाई थी. अपने चार दशक से भी लंबे करियर में उन्होंने 500 से भी अधिक फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं निभाईं थीं.
यह भी पढे –
जानिए,मशरूम को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. यह काफी हेल्दी होता है