लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हैं जारी, रव‍ि क‍िशन ने गोरखपुर में डाला वोट

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही सोनभद्र जिले में दुद्धी उप निर्वाचन क्षेत्र के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो चूका हैं।

मोदी-योगी के गढ़ में होने वाली निर्णायक लड़ाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। उत्तर प्रदेश की सबसे अहम वाराणसी लोकसभा सीट से Prime Minister Narendra Modi तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, गोरखपुर की चर्चित सीट से BJP ने अभिनेता और मौजूदा MP Ravi Kishan को उतारा है।

चंदौली से केंद्रीय मंत्री Mahendra Nath Pandey और मीरजापुर सीट से केंद्रीय मंत्री Anupriya Patel हैट ट्रिक के इरादे से चुनाव मैदान में हैं। गाजीपुर की लड़ाई भी काफी रोचक है। SP ने यहां से Mukhtar Ansari के बड़े भाई Afzal Ansari को टिकट दिया है। अफजाल ने पिछले चुनाव में बसपा के टिकट पर जीत हासिल किया था।

सातवें चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्ट्सगंज निर्वाचन क्षेत्र के 2,50,56,977 मतदाता 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 134 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 28 उम्मीदवार घोसी और सबसे कम सात-सात प्रत्याशी वाराणसी और देवरिया में हैं। मतदान के लिए 25,658 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें 4165 संवेदनशील हैं।

यह भी पढ़े:

गूगल की सर्विसेज हुई डाउन साथ ही गूगल की अन्य सेवाएं भी हुईं प्रभावित, दुनियाभर में दिखा इसका असर