डायबिटीज होने की शुरुआत में ऐसे कई लक्षण दिखाई देते हैं जो समान्यत: बहुत ही अजीब होते हैं. अमूमन लोग ये मानते हैं कि हाई ब्लड शुगर में अधिक प्यास लगना, पेशाब का अधिक आना, कमजोरी और थकान का रहना या घाव का जल्दी ठीक न होना जैसे लक्षण ही दिखाई देते हैं लेकिन समय के साथ अब डायबिटीज के लक्षण में भी बदलाव आ गया हैं और इसके लक्षण अजीब से दिखाई देते हैं.
लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी से टाइप-2 डायबिटीज होता है और टाइप-1 इंसुलिन रेजिस्टेंस की वजह से होता है. दोनों ही स्थितियों में कुछ शारीरिक बदलाव और प्रॉब्लम हाई ब्लड शुगर का संकेत देते हैं.
ब्लड में इंसुलिन की कमी पर दिखते हैं ये संकेत
ब्लड में इंसुलिन की कमी को पूरा करती हैं ये आयुर्वेदिक जड़ियां, डायबिटीज में ब्लड शुगर रहेगा मेंटेन
स्किन पर काले और मोटे धब्बे डायबिटीज की तरफ इशारा करती हैं. खासकर फेस और गर्दन पर काला रंग डायबिटीज का संकेत हो सकता है. यह इस बात का संकेत है कि शरीर में अतिरिक्त इंसुलिन जमा हो रहा है. इसी तरह, ये धब्बे आमतौर पर शरीर की परतों और सिलवटों में दिखाई देते हैं, जैसे गर्दन, बगल, कमर और स्तनों के नीचे.
स्किन पर छोटे, पीले-लाल दाने या घाव भी डायबिटीज हे वजह हो सकते हैं. कुछ लोगों में डायबिटीज के कारण स्किन शुष्क हो सकती है.
पैरों में सुन्नता, पैरों में दर्द, पैरों में लगातार प्रॉब्लम रहना और पैरों पर कोई घाव भरने में समय लगना डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं.
पैरों और उंगलियों के बीच में खुजली और लालिमा या उंगलियों में फंगल इंफेक्शन का होना भी डायबिटीज का संकेत है.
आंखों के आसपास पीली चर्बी या धुंधलापन भी डायबिटीज का संकेत भी होता है.
डायबिटीज में इस एक सफेद चीज को खाते ही ब्लड शुगर का लेवल गिरने लगेगा
कुछ लोगों में सुनने की प्रॉब्लम डायबिटीज के कारण भी हो सकती है.
बार-बार पेशाब आना, अत्यधिक प्यास और भूख लगना, थकान और कमजोरी, बिना वजह वजन कम होना, मानसिक समस्याएं, घाव भरने में समय लगना और बार-बार संक्रमण होना डायबिटीज के कुछ लक्षण हैं.
यह भी पढ़े:
अगर आप भी अपने फोन के कवर में रखते हैं ये चीजें तो हो जाये सावधान, कभी भी फट सकता है फ़ोन