eSIM के ऐसे इस्तेमाल से आपका फ़ोन चोरी होने से बच सकता है, जानिए कैसे

फोन चोरी होने की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं, ऐसे में जितना इम्पोर्टेन्ट स्मार्टफोन है उतनी ही इम्पोर्टेन्ट सिम भी है. फोन चोरी करने के बाद चोर सबसे पहले फोन से सिम कार्ड निकालकर फेकता है, लेकिन सोचिए अगर चोर को सिम कार्ड वाले स्लॉट में सिम ही न मिले तो…क्या होगा? सिम कार्ड में जब चोर को सिम ही नहीं मिलेगी तो चोर को भी एक पल के लिए चक्कर आ जाएगा कि आखिर सिम गई तो गई कहां? एक ऐसी सिम भी है जिसे निकालकर फैंका नहीं जा सकता.

चौंक गए न, कि ऐसी कौन सी सिम है जिसे निकालना बहुत मुश्किल होता है? अब आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे पॉसिबल है? लेकिन ये सब पॉसिबल हुआ ई-सिम के आने से, ई-सिम आने के बाद अब कोई भी व्यक्ति अपने मौजूदा नंबर को ई-सिम में कन्वर्ट करवा सकता है. आइए आपको समझाते हैं कि आखिर क्या है ई-सिम और कैसे आप इसका उपयोग कर सकते हैं.

जानिए, क्या है ई-सिम और इसके फायदे?

ई-सिम आपकी फिजिकल सिम का डिजिटल वर्जन है. इस सिम को फिजिकली सिम स्लॉट में नहीं लगाया जाता. यही वजह है कि अगर फोन चोरी भी हो जाए तो भी चोर आपके फोन से सिम को निकालकर बाहर नहीं फैंक सकता.

eSIM का ऐसे करें उपयोग

ई-सिम को उपयोग करने से पहले सबसे पहले तो ये जानना आवश्यक है कि फोन ई-सिम कम्पैटिबल भी या नहीं? आपका फोन अगर ई-सिम सपोर्ट करता है तो अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से संपर्क करें, क्योंकि Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea उर्फ Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को ई-सिम की सर्विस उपलब्ध कराती हैं.

अगर आप कस्टमर केयर पर कॉल नहीं करना चाहते हैं तो आपको एयरटेल, रिलायंस जियो और वीआई की ऑफिशियल साइट्स पर ई-सिम एक्टिवेट करने का तरीका मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें:

ये 7 चीजें चेहरे पर कभी न लगाएं, आपकी त्वचा को हो सकता है नुकसान