गर्मी के मौसम में लोगों को धूप में निकलते ही टैनिंग की समस्या होने लगती है। अगर आप इस मौसम में अपनी त्वचा का खास ख्याल नहीं रखते हैं तो टैनिंग के कारण त्वचा काली और बेजान हो सकती है। वैसे तो टैनिंग हटाने के लिए आपको बाजार में कई तरह की क्रीम, फेस मास्क और स्क्रब मिल जाएंगे, लेकिन इन सभी में हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल होता है जो त्वचा के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। ऐसे में आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके भी अपनी टैनिंग की समस्या को दूर कर सकते हैं। टैनिंग दूर करने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कारगर साबित होता है। टमाटर से आप फेस मास्क और स्क्रब बना सकते हैं. इस आर्टिकल में अर्बन क्लैप के साथ काम करने वाली ब्यूटीशियन टैनिंग दूर करने के लिए कॉफी और टमाटर से स्क्रब और फेस मास्क बनाने के तरीके और फायदे बता रही हैं, जिनके इस्तेमाल से टैनिंग दूर की जा सकती है।
स्किन टैनिंग दूर करने के लिए टमाटर और कॉफी से बनाएं स्क्रब – धूप से होने वाली टैनिंग दूर करने के लिए टमाटर का इस्तेमाल (Tomato for tanning) फायदेमंद साबित होता है। टमाटर एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह स्किन पर काम करता है, ऐसे में जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो टैनिंग की समस्या कम होती है। यहां जानिए कॉफी और टमाटर से स्क्रब कैसे बनाएं?
1. स्क्रब बनाने के लिए आपको 1 टमाटर के अंदर का पल्प चाहिए होगा। टमाटर के पल्प में एक चौथाई छोटी चम्मच कॉफी मिलाकर टैनिंग स्क्रब तैयार करें और फिर इससे टैनिंग वाली जगहों पर लगाकर मसाज करें। 1 से 2 मिनट तक मसाज करने के बाद स्क्रब को साफ कर दें। नियमित रूप से इस स्क्रब के इस्तेमाल से टैनिंग दूर होगी और स्किन ग्लोइंग नजर आएगी।
2. ड्राई स्किन के लिए स्क्रब बनाते समय आप टमाटर के पल्प और कॉफी के साथ आधा चम्मच शहद भी मिलाएं। इससे स्किन की ड्राईनेस भी कम होगी और टैनिंग की समस्या भी दूर होगी।
टैनिंग हटाने के लिए फेस मास्क –
1. टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप घर में आसानी से फेस मास्क तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको 2 चम्मच टमाटर के पेस्ट में 2 चुटकी कॉफी और आधा चम्मच ताजी दही मिलाकर एक मिश्रण तैयार करना होगा। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद ताजे पानी से मसाज करते हुए धो लें। इससे टैनिंग दूर होती है और रंगत में सुधार होता है, जिससे स्किन पर नेचुरल ग्लो नजर आता है।
2. टैनिंग हटाने के लिए आप 2 चम्मच टमाटर के पेस्ट में आधा चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर मिलाकर भी फेस मास्क तैयार कर सकते हैं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक रखें। समय पूरा होने पर फेस मास्क को ताजे पानी से साफ करें। गर्मियों के मौसम में टमाटर के साथ मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल स्किन के लिए लाभदायक होता है। इस फेस मास्क को नियमित लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे भी कम हो सकते हैं।
ये सभी उपाय टैनिंग हटाने में कारगर साबित हो सकते हैं। लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि जब भी आप धूप में बाहर जाएं तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
यह भी पढ़ें:
त्वचा को जवां और स्वस्थ बनाने के लिए खीरे का ऐसे करें इस्तेमाल, जानें विधि और फायदे