कनाडा के सिंगर Shubhneet Singh की पोस्ट पर बवाल, मुंबई में होने वाला शो हुआ कैंसिल

भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद के बीच ऑनलाइन टिकट बुकिंग एप बुक माय शो ने सिंगर शुभनीत सिंह के इंडिया में होने वाले सभी कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया है. बुक माय शो ने ये कदम शुभनीत सिंह की इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर हुए विवाद के बाद उठाया है.

बुक माय शो ने एक्स पर दी जानकारी

इसको लेकर बुक माय शो ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि सिंगर शुभनीत सिंह का ‘स्टिल रोलिन टूर फॉर इंडिया’ कैंसिल कर दिया गया है. बुक माय शो ने उन सभी उपभोक्ताओं के टिकट का पूरा पैसा वापस करना शुरू कर दिया है, जिन्होंने शो के लिए टिकट खरीदे थे. ये रिफंड सात से दस दिनों के अंदर सभी को मिल जाएगा.

सिंगर की इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से कैंसिल हुए शो

वहीं इससे पहले एक्स पर #UninstallBookMyShow ट्रेंड कर रहा था. ऐप पर ये आरोप लगाया जा रहा था कि वो ऐसे सिंगर को इंडिया में बुला रहा है जो दूसरे देश में बैठकर भारत के विभाजन की बात कर रहा है. दरअसल शुभनीत के ये कंसर्ट 23 से 25 सितंबर के बीच मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज पर होने वाले थे. लेकिन भारत और कनाडा के बीच चल रही तनातनी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करना सिंगर को इतना भारी पड़ गया कि उनके सभी शो कैंसिल हो गए.

पोस्ट शेयर कर शुभनीत ने लिखी थी ये बात

शुभनीत ने अपनी इस पोस्ट में इंडिया का एक गलत नक्शा अपलोड किया था. जिसमें देश के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, पंजाब और पूर्वोत्तर राज्य नहीं थे. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘प्रे फॉर पंजाब.’ जिसके बाद सिंगर की इस पोस्ट पर केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने बवाल खड़ा कर दिया और उनपर खालिस्तान को समर्थन देने का आरोप भी लगाया है.

कौन हैं शुभनीत?

बता दें कि शुभनीत सिंह का जन्म पंजाब में हुआ था. इन दिनों वो कनाडा में रह रहे हैं. सिंगर अपने फैंस के बीच शुभ नाम से फेमस है. लेकिन अब सिंगर शुभनीत गिल को लोगों की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं क्रिकेटर विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इसके साथ ही बॉलीवुड बेबाक क्वीन कंगना ने भी उनकी काफी ज्यादा अलोचना की है.

यह भी पढे –

 

छोटी उम्र के बच्चों को भी आ रहा हार्ट अटैक, आखिर क्या है कारण,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *