श्रीलंका में PhonePe से आसान होगा UPI पेमेंट, कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान

PhonePe आज देश के टॉप डिजिटल पेमेंट ऐप्स में से एक हैमनी ट्रांजेक्शन हो या पेमेंट सब आसान हो गया है. इसमें सबसे बड़ा योगदान यूपीआई पेमेंट सर्विस का है इस सर्विस को लोगों के बीच पॉपुलर बनाने में फोनपे और गूगलपे जैसी कंपनियों के साथ-साथ पेटीएम ने भी बहुत काम किया. इसी में से अब फोनपे ने अपने ग्राहकों के लिए नई सर्विस शुरू की है, जिसकी मदद से श्रीलंका जाने वाले भारतीय भी फोनपे ऐप की मदद से आसानी से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे.

डिजिटल दुनिया में भारत लगातार सुधार कर रहा है।PhonePe आज देश के टॉप डिजिटल पेमेंट ऐप्स में से एक है। जल्द ही PhonePe ग्राहकों को अब श्रीलंका में भी UPI पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए कंपनी ने लंकापे के साथ साझेदारी की है.दरअसल फोनपे ने बुधवार को लंकापे के साथ साझेदारी करने का ऐलान किया है. इससे कंपनी के यूजर्स को श्रीलंका में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी. श्रीलंका की यात्रा करने वाले सैलानियों को ये बहुत फायदा देगा. वो आसानी से फोनपे के जरिए लंकापे के क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे.

आपको बता दें कि इस सर्विस के लॉन्च होने के बाद फोनपे ग्राहक लंकापे क्यूआर कोड को स्कैन कर सकेंगे और सुरक्षित तरीके से तत्काल भुगतान कर सकेंगे. इसका एक और फायदा यह होगा कि इसके लिए उन्हें मुद्रा बदलने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि श्रीलंका में लेनदेन करने पर उन्हें रुपये और श्रीलंकाई मुद्रा के बीच विनिमय दर का भुगतान करना होगा.

फोनपे के CEO रितेश पई का कहना है कि फोनपे और लंकापे के बीच सहयोग से भारतीय यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। वे अब यात्रा के दौरान और लंका पे क्यूआर का उपयोग करते हुए सेवाओं और वस्तुओं के लिए भुगतान करने में सक्षम होंगे। इस मौके पर लंकापे के सीईओ चन्ना डिसिल्वा ने कहा कि हम इसका फायदा देखकर उत्साहित हैं। इससे भारतीय पर्यटकों और व्यापारिक यात्रियों को श्रीलंका में रहने के दौरान भुगतान की सुविधा मिलेगी.

इस मौके पर श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने कहा कि यूपीआई पेमेंट दोनों देशों के लिए डिजिटल साझेदारी का एक जरिया है. यह बड़े लक्ष्यों तक पहुँचने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट से एयरलाइन कंपनी को मिली बड़ी राहत, कहा एयर इंडिया अब एक सरकारी यूनिट नहीं