साइबर ठगों ने नोएडा निवासी एक महिला पर उसके नाम से विदेश भेजे गए एक पार्सल से आपत्तिजनक सामान मिलने का आरोप लगाकर उससे 11,77,650 रुपए कथित रूप से ठग लिए।साइबर ठगों ने महिला से कहा कि उसके नाम से विदेश में एक पार्सल भेजा गया है, जिसमें मादक पदार्थ और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज हैं।
साइबर अपराध थाना प्रभारी गीता यादव ने बताया कि सेक्टर 29 में रहने वाली श्वेता कथूरिया ने बृहस्पतिवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्वयं को एक कोरियर कंपनी का कर्मी बताने वाले एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले उसे फोन किया और कहा कि उसने थाईलैंड में एक पार्सल भेजा गया है, जिसमें छह पासपोर्ट, 5,000 अमेरिकी डॉलर और 140 ग्राम मादक पदार्थ मिला है और इस मामले में उसके खिलाफ मुंबई अपराध शाखा ने मामला दर्ज किया है।
कथूरिया ने बताया कि इसके बाद स्वयं को मुंबई अपराध शाखा का एक अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने उससे बात की तथा कार्रवाई से बचाने के एवज में उससे 11,77,650 रुपए अपने खाते में डलवा लिए।यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।