हरियाणा के हिसार से लोकसभा सांसद जसमीत सियाल ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित थाना बीटा-दो में अपने किराएदार के खिलाफ बिजली चोरी करने और करीब पांच लाख रुपए का बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सांसद जसमीत सियाल ने बीती रात थाना बीटा- दो में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके फ्लैट में करीब 15 वर्षों से ज्ञानेंद्र किराएदार के रूप में रह रहा था।
प्रवक्ता ने शिकायत के हवाले से बताया कि सांसद का आरोप है कि किराएदार ने स्ट्रीट लाइट से कनेक्शन लेकर बिजली चोरी की, जिससे नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) को भारी नुकसान हुआ। शिकायत के अनुसार, किराएदार पर एनपीसीएल का करीब पांच लाख रुपए का बकाया है और आरोपी बिना भुगतान किये लापता हो गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।