उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में थाना हलियापुर पुलिस ने कई मामलों में वांछित एक अपराधी को शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक शातिर अपराधी अपने साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है।
उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने इस जानकारी के आधार पर जब हलियापुर थाना क्षेत्र के आमघाट के पास घेराबंदी की तो बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी राहुल विश्वकर्मा (30) के पैर में गोली लग गई और एक अन्य अपराधी फरार हो गया। श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या एवं लूटपाट समेत कई आपराधिक घटनाओं से जुड़े लगभग डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा आदतन अपराधी है।
उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है, लेकिन उसका साथी रामबहादुर निषाद फरार हो गया। श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वकर्मा को सुलतानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।