सनातन मामले पर अनोखा विरोधः मंदिर की सीढ़ियों पर लगाई उदयनिधि की फोटो, पैर साफ करके जा रहे भक्त

सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन का देशभर जमकर विरोध हो रहा है। देश में कहीं बैठकें बुलाकर रोष जताया जा रहा है तो कहीं पुलिस के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।

 

दिल्ली-यूपी, मुंबई के बाद अब मध्य प्रदेश में भी उदयनिधि का अनोखे तरीके से विरोध किया जा रहा है। यहां पर लोगों ने मंदिर की सीढ़ियों पर उदयनिधि की फोटो लगाई है, जिस पर भक्त पैर रखकर आते-जाते हैं और अपना रोष जा रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन ने विवादित टिप्पणी की थी, जिसके चलते उनका पूरे देश में विरोध शुरू हो गया।

 

अब इंदौर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक मंदिर की सीढ़ी पर उदयनिधि स्टालिन की तस्वीर लगा दी। अब जो भी भक्त यहां भगवान के दर्शन करने के लिए मंदिर में आते हैं, पहले उदयनिधि की फोटो पर पैर रखकर पैर साफ कर रहे हैं, उसके बाद मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। बता दें कि प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने सनातन धर्म पर इस तरह की टिप्पणी करने वालों को डेंगू और मलेरिया कहकर संबोधित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *