कोलकाता आएंगे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जूट उद्योग की समस्याओं का होगा समाधान

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 06 जनवरी को एक सरकारी कार्यालय भवन परिसर का उद्घाटन करने तथा जूट मिल एवं चाय बोर्ड के प्रतिनिधियों से मिलने के लिए कोलकाता आने वाले हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ‘पटसन भवन’ का उद्घाटन करने के लिए यहां आने वाले हैं। इस भवन में जूट आयुक्त का कार्यालय और भारतीय जूट निगम व राष्ट्रीय जूट बोर्ड का मुख्यालय होगा। तीनों संस्थाएं उनके मंत्रालय के अंतर्गत आती हैं। कार्यक्रम के अनुसार, भवन का उद्घाटन करने के बाद मंत्री के जूट मिलों और चाय बोर्ड के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की उम्मीद है। दोनों बैठक न्यू टाउन के एक होटल में होगी।

सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित बैठक के दौरान मिलों के प्रतिनिधि सरकार द्वारा खरीदे गए जूट उत्पादों के मूल्य निर्धारण पर टैरिफ आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग कर सकते हैं। मंत्री का उसी दिन पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भी शामिल होने का कार्यक्रम है। कोलकाता के पूर्वी छोर पर राजारहाट, न्यू टाउन स्थित ‘पटसन भवन’ एक बहुमंजिला इमारत है जिसका निर्माण लगभग 70 करोड़ की लागत से किया गया है।