UIDAI ने फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की तारीख को आगे बढ़ाया, अब इस दिन तक कर सकते है चेंज

आधार कार्ड देश में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और आपकी पहचान पत्र के तौर पर एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. आधार कार्ड में आपकी पर्सनल और बायोमैट्रिक डिटेल्स होती है. इसीलिए इसको हर 10 साल में अपडेट कराना जरुरी होता है. अगर आपने भी अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है तो इसे आप फिलहाल फ्री में अपडेट करा सकते हैं. वैसे आधार कार्ड में कोई भी बदलाव कराने के लिए पैसा देना पड़ता है. जिसमें अपना पता और मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए 50 रुपए फीच देनी पड़ी है. ठीक इसी तरीके से दूसरे बदलाव कराने के लिए भी आपको फीस देनी पड़ती है.

UIDAI ने फ्री अपडेट की बढ़ाई तारीख

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार कार्ड को नि:शुल्क अपडेट कराने की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है. अब आधार कार्ड होल्डर 14 जून तक आधार कार्ड में बगैर शुल्क दिए अपडेट करा पाएंगे. इसके बाद अपडेट कराने पर शुल्क देना होगा. किसी भी तरह के डुप्लिकेशन और फ्रॉड गतिविधियों से बचने के लिए यूजर्स को अपने आधार को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए. क्योंकि भारत में पहचान और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड बहुत ही जरुरी है.

किन लोगों को आधार अपडेट करवाने की है जरूरत

आधार अपडेट और इनरोल रेगुलेशन 2016 के अनुसार हर 10 साल में आइडेंटी प्रूफ और एड्रेस अपडेट करवाना चाहिए. यही नियम आपके ब्लू आधार कार्ड पर भी लागू होता है. 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बाल या ब्लू आधार बनता है. आधार होल्डर अपने नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट करवा सकते हैं.

आपके आधार का कहां हो रहा है उपयोग, ऐसे करें चेक

सबसे पहले https:// •uidai.gov.in/ पर जाएं और माय आधार ड्रॉप डाउन के नीचे दिख रहे, ‘आधार सविर्सेज’ को क्लिक करें. आधार सर्विसेज में ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पर जाएं. यहां आधार नंबर व कैप्चा दर्ज करें. आपके नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे दर्ज करने के बाद अगले पेज पर ऑथेंटिकेशन टाइप नजर आएगा. इसमें ऑल का चयन करें. इससे डेमोग्राफिक व बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की हिस्ट्री मिलेगी. यहां डेट रेंज का चयन कर सकते हैं और पिछले 6 महीने की आधार हिस्ट्री देख सकते हैं. यहां 50 आधार ऑथेंटिकेशन देख सकते हैं. इसे पीडीएफ में भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल में लिखें बाद में बर्थ ईयर लिखें.

यह भी पढ़े:

क्या आपको भी बात बात पर गुस्सा होने की आदत है, तो फिर जानिए इसके नुकसान