यूगांडा अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी, दोनों टीमें जीत के साथ करना चाहेंगी शुरुआत

T20 की छुपी रुस्तम टीम मानी जाने वाली अफगानिस्तान मंगलवार को अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। पहले मैच में उसका सामना यूगांडा की टीम से होगा। यूंगाडा की टीम के मुकाबले अफगानिस्तान की टीम बहुत ही स्ट्रांग है। लेकिन T20 में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के मैच में ये देखने को मिला था। ये मैच वहीं खेला जाएगा जहां वेस्टइंडीज और पीएनजी का मैच खेला गया था।

दोनो टीमों के वार्मअप मैचों की बात करें तो अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 55 रनों से मात दी थी। वहीं यूगांडा का सामना नामीबिया से हुआ था। यूंगाडा को इस मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान की ताकत उसके स्पिनर हैं और इसी के दम पर वह इस विश्व कप में किसी भी टीम को मात देने का दम रखती है। इस मैच को भारत में कैसे और कहां देखा जा सकता है, हम बताते हैं आपको।

कब होगा T20 World Cup में अफगानिस्तान और यूगांडा का मैच?

अफगानिस्तान और यूगांडा के बीच T20 World Cup का मैच चार जून को खेला जाएगा।

कहां होगा T20 World Cup में अफगानिस्तान और यूगांडा का मैच?

अफगानिस्तान और यूगांडा के बीच मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीवी पर कहां देख सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और यूगांडा का मैच?

अफगानिस्तान और यूगांडा के बीच मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकता है।

कहां देख सकते हैं अफगानिस्तान और यूगांडा के टी20 वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

अफगानिस्तान और यूगांडा के बीच लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

कितने बजे शुरू होगा अफगानिस्तान और यूगांडा के बीच मैच?

भारत के समय अनुसार ये मैच सुबह 6 बजे खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए है अच्छी खबर, यहा करे आवेदन