राजकीय रेलवे पुलिस ने शनिवार की सुबह लुधियाना रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर दो किलो 107 ग्राम सोना जब्त किया। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
पकड़े गए ये दोनों युवक आज सुबह टाटा मूरी एक्सप्रेस रेलगाड़ी से रेलवे स्टेशन लुधियाना में उतरे। पुलिस की चेकिंग के दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। युवकों से बरामद बैग को चेक करने पर उसमें से सोना बरामद हुआ। युवकों से 2 किलो 107 ग्राम सोना मिला है। पकड़े गए युवकों का नाम अमरजोत और अमरीक है। इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह के मुताबिक दोनों युवकों ने कबूल किया कि वह इलाहाबाद से सोना लाकर लुधियाना और अमृतसर सप्लाई करने जा रहे थे।
यह सोना सराफा बाजार में किसी कारोबारी को सप्लाई होना था। दोनों युवकों का पिछला रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। जतिंदर सिंह ने बताया कि मामला एक्साइज का होने के कारण मौके पर ही एक्साइज विभाग की टीम को बुलाया गया। सोने के साथ दोनों व्यक्तियों को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।