मजेदार जोक्स: दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर

दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे….
पहला- हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
दूसराृ अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि
हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं …..😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे
टीचर- लड़की सबसे हंस के बात करती है, इसमें लड़की क्या है?
चिंटू- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है, किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है।😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
पति- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है।😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

टीचर- तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू- हां, टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू- मरा हुआ परिंदा भाग पागल कहीं का😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पत्नी आईसीयू में थी