आंखों के नीचे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये असरदार नुस्खे

उम्र का असर धीरे धीरे हमारे चेहरे पर दिखने लगता है। उम्र बढ़ती है साथ ही चेहरे पर झुर्रियों भी बढ़ती चली जाती है। समय के साथ त्वचा की रंगत और नमी दोनो ही फीकी पड़ने लगती है। उम्र के असर की वजह से हमारी त्वचा ढीली हो जाती है, हमारे चेहरे पर त्वचा पर झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं। कुछ लोगों में आपने ये नोटिस किया होगा की  यह आंखों के पास कुछ झुर्रियों और फाइन लाइंस दिखाई देती है, आंखों के आसपास की त्वचा सिकुड़ने लगती है।इसी वजह से खूबसूरती भी प्रभावित हो जाती है, जिससे हमें बचने की आवश्यकता है। आइए जानते है कुछ उपाय जो इस समस्या से छुटकारा दिला सकते है,

फेसियल एक्सरसाइज

फेसियल एक्सरसाइज की मदद से आंखों के नीचे दिखने वाले फाइन लाइन के निशान को कम करने में सहायक होते हैं। जेड रोलर की मदद से भी आप  फेसिअल मसाज कर सकते है, यह फायदेमंद साबित हो सकता है।

रेटिनोयड्स का इस्तेमाल

रेटिनोयड्स एंटी एजिंग इनग्रेडिएंट है यह विटामिन ए से मिलता है। रेटिनोयड्स का इस्तेमाल रिंकल और एजिंग के निशानों को कम करने मे काम करता है। रेटिनोयड्स के इस्तेमाल से कॉलेजन का निर्माण होता है।

एक्सफोलिएशन

नेचुरल एक्सफोलिएशन प्रोसेस उम्र के साथ कम हो जाता है इसकी वजह से डेड स्किन सेल्स जमा हो जाती है ।आंखों के नीचे दिखने वाली झुर्रियां अजीब दिखते हैं। अगर आप में घरेलू स्क्रब का इस्तेमाल करते है तो अधिक कारगर रहता है।

विटामिन सी

विटामिन सी रिच फूड आइटम्स और सीरम का इस्तेमाल त्वचा को हाइड्रेशन देता है आखों के नीचे दिखने आने वाले रिंकल रोकतारोकता है।विटामिन सी एस्कॉर्बिक एसिड की तरह स्किन से वॉटर लॉस नहीं होने देता है।

यह भी पढ़े: