सगाई टूटने के 8 साल बाद शादी के लिए तैयार हैं तृषा कृष्णन? जानें कौन होगा एक्ट्रेस का दूल्हा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस तृषा कृष्णन इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. एक्ट्रेस को लेकर कहा जा रहा है कि वे बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर सेंसेशन बना हुआ है. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की तरफ से कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक तृषा कृष्णन एक मलयालम प्रोड्यूसर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हालाकि अब तक उनके होने वाले दूल्हे का नाम रिवील नहीं हुआ है और न ही उनकी शादी की डेट सामने आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि बहुत जल्द कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट हो सकती है.

खुशी से सिंगल हैं एक्ट्रेस
बता दें कि इससे पहले कई मौकों पर तृषा कृष्णन ने कई बार अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया था कि वे खुशी से सिंगल हैं और फिलहाल शादी के बारे में नहीं सोचना चाहतीं. उनका कहना था कि जब उनकी शादी होनी होगी तब होगी. उन्हें कोई जल्दी नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा था कि वे किसी जिम्मेदारी के चलते शादी नहीं करना चाहती थीं.

‘लियो’ में थलपति विजय के साथ आएंगी नजर
बता दें कि तृषा कृष्णन ने साल 2015 में एक प्राइवेट सेरेमनी में बिजनेसमैन वरुण मनियन से सगाई की थी. हालांकि सगाई के तीन महीने बाद ही उनकी इंगेजमेंट टूट गई थी. इसके बाद एक्ट्रेस साल 2020 में एक्टर सिलंबरासन टीआर के साथ शादी की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं. तृषा और सिम्बु ने फिल्म ‘विन्नैथांडी वरुवाया’ में एक साथ काम किया. अब एक्ट्रेस फिल्म ‘लियो’ में थलपति विजय और निर्देशक लोकेश कंगराज के साथ दिखाई देंगी.

यह भी पढे –

 

किफायती कीमत पर Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन का स्टाइलिश लुक जीत सकता है दिल, फीचर्स भी दमदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *