यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज आखिरी तारीख है, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा। भरे हुए आवेदन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 13 से 15 मई 2024 तक खोली जाएगी.
बता दें कि यूजीसी नेट 2024 परीक्षा का आयोजन पहले 16 जून को होना था लेकिन, यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तारीख से टकराव के चलते परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। अब ये परीक्षा 18 जून, 2024 को होगी जिसमें 83 विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले एक बार भरे गए आवेदन में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए सुधार विंडो 13 से 15 मई 2024 तक खोली जाएगी। जिसमें वो गलती में सुधार कर सकते है।
यूजीसी नेट 2024 के फॉर्म भरने के लिए एक निश्चित आवदेन शुल्क भी देना होगा। जिसमें सामान्य वर्ग समेत सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये हैं वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या ट्रांसजेंडर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध “यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन” पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- यहां पर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन करें।
- यहां पर मांगे गए सभी जरूरी जानकारी को भरकर नेट फॉर्म भर दें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
- भरे गए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल कर रख लें।
यह भी पढ़ें: