घर की हवा को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए आपको अपने घरों में शामिल करने होंगे ये इंडोर प्लांट्स

हवा दिन पर दिन प्रदूषित होती जा रही है आजकल का वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है, प्रदूषण की बढ़ने की वजह से घरों की हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है प्रदूषण से बचने के लिए हम सभी को अवेयरनेस रखनी पड़ेगी हम कुछ उपाय करके अपने घरों में प्रदूषित वायु को घर से बाहर निकल सकते है। हम सभी को अपने घर में इंडोर प्लांट्स यानी पौधों को लगाना चाहिए। वायु प्रदूषण की वजह से अस्थमा दमा  जैसे खतरनाक बीमारियों ने हमें घेर लिया है।

दुनियाभर में बढते प्रदूषण की समस्या की वजह से कई तरह की बीमारी से हम घिरते चले जा रहे है।  प्रदूषित हवा हम सभी के लिए खतरनाक है इसका असर बच्चे हो या फिर बुज़ुर्गों सभी पर देखने को मिल रहा है। हम सभी को अपने घरों और आसपास की जगह पर पौधा जरूर लगाना चाहिए,  हमारे आसपास कुछ ऐसे इंडोर प्लांट्स होते है तो जो आपके घर के अंदर का वातावरण प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद करते है।

पेड़-पौधों हमरे साथी है इनको हम नेचुरल एयर प्यूरीफायर भी कहते है ये हवा को शुद्ध करते है इसके अलावा कई ऐसे इंडोर प्लांट्स हैं जिनका इस्तेमाल घर की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ साथ दूषित हवा को साफ करने के लिए भी किया जाता है।

तुलसी

तुलसी का पौधा कई ऐसे गुणों से भरपूर होता है जो हमें कई प्रकार से फायदे पहुंचता है। इसमें कई औषधीय गुण होते है। तुलसी का पौधा एक नेचुरल एयर प्यूरिफायर होता है। यह पौधा 20 घंटे तक ऑक्सीजन को छोड़ता है।

रबर प्लांट

अगर आपको शुद्ध वायु की जरूरत महसूस होती है तो आप अपने आसपास रबर प्लांट्स का पौधा लगा सकते हैं। इनको ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है।  ऑर्गेनिक कंपाउंड फॉर्मल्डिहाइड से यह हमारे  वातावरण को बचाए रखने में फायदेमंद है। रबर प्लांट देखने में बेहद खूबसूरत होता है।

स्नेक प्लांट

ये पौधा दिखने में कुछ स्नेक की भांति कुछ लंबे होते है इनमे बड़ी बड़ी लंबी पत्तियां होती है स्नेक प्लांट का उपयोग खतरनाक फॉर्मेल्डिहाइड को वायु से निकलने में लाभदायक होता है। इस पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है। इस पौधे को मदर-इन-लॉज-टंग के नाम से भी जाना जाता है। यह नमीयुक्त वातावरण में जीवित रह सकता है, स्नेक प्लांट  रात में यह कार्बन डाइ ऑक्साइड को अवशोषित करता है और ऑक्सीजन को रिलीज करता है, इसलिए अगर आप चाहे तो इसे बेडरूम में लगा सकते है।