मिट्टी का ये विशेष बर्तन जो विषैले पदार्थों को सोखने के साथ हमारे मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है

ग्रामिया शुरू होते ही हम सभी की मांग पर ठंडा पानी तो आपको मिल ही जायेगा लेकिन की आप जानते है अगर आप प्राकृतिक रूप से ठंडे पानी का इस्तेमाल करें तो ये हमरे स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर रहेगा। हम सभी को मालूम है की मिट्टी से बनने वाला घड़ा प्रकृति का सबसे नेचुरल कूलेंट माना गया है। कुछ दिनों पीछे जयते और याद कीजिए की हम सभी ने घड़े और पतली गर्दन वाली सुराही का पानी जरूर ही पिया होगा। इसका ठंडा पानी हम सभी को तो याद ही होगा। इसके पीने के आपकी सेहत को भी ढेर सारे फायदे मिलते  है। आइए जानते है घड़े में पानी पीने के फायदे के बारे में और उसके स्वास्थ्य लाभ,

मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है

हम सभी प्ला‍स्टिक की बोतल का इस्तेमाल तेजी से कर रहे है और हम सभी जानते है की बोतल में रखा हुआ पानी हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है और हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रवाह डालता है। प्लास्टिक में बीपीए जैसे कई खतरनाक रसायन होते हैं, जिसकी वजह से कई बीमारियों का कारण बनते हैं। उसकी जगह आप मिट्टी के बर्तन में रखा पानी उपयोग करे जोकि हानिकारक रसायनों से मुक्त होता है।

पीएच बैलेंस को संतुलित रखता है

अब हम सभी को ये मालूम होना जरूरी है की पानी का पीएच लेवल हमारे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। प्लास्टिक की बोतलों का पानी, इनका पीएच लेवल रसायनों की वक्ष से बदल जाता है। मिट्टी के घड़े में पानी रखने से  एल्कलाइन नेचर पानी के पीएच को संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है।

विषैले पदार्थ से मुक्त करता है

मिट्टी के बर्तन में शुद्धि करने का एक मुख्य गुण होता है इसके वजह से अगर कोई विषैले पदार्थ है तो तो वह उन्हें सोख लेती है। घड़े के पानी में कुछ ऐसे सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे लिए जरूरी होते है।

सनस्ट्रोक से बचाव करता है

मिट्टी के घड़े  का पानी पीने से हम सभी को गर्मियों में सनस्ट्रोक जैसी समस्या से बचाता है।  अक्सर आपने देखा होगा की फ्रि‍ज का का पानी पीने से गला खराब ,कफ बनने की समस्या होने लगती है। घड़े का पानी पीने से ऐसी समस्या से बचा जा सकता है।

.