गर्मियों में ठंडी हवा का मजा लेने के लिए, यहां से ले रेंट पर एसी

गर्मी अपने चरम पर है, हर दिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है. इस गर्मी से मुकाबला एसी से ही किया जा सकता है. लेकिन नया एसी खरीदना हर किसी के बस में नहीं होता है. ऐसे में लोग किराये पर एसी खरीदने का फैसला लेते हैं. जिसके लिए आपको एसी खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती और हर साल उसकी सर्विस के झंझट से भी छुटकारा मिल जाता हैं. आप कम पैसों में एसी किराये पर ले सकते हैं और गर्मी के बाद उसे वापिस कर सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म पर आपको कम दाम में अच्छा एसी किराये पर मिल सकते हैं.

एसी रेंट पर लेने के बाद आपको गर्मी से लड़ने में सहायता मिलेगी, नए एसी की तुलना में आपको रेंट पर एसी लेने के लिए अधिक कीमत भी चुकानी नहीं पड़ेगी. यहां आपको अलग-अलग बजट और तरीके के एसी रेंट पर मिल सकते हैं.

यहां मिलेगा रेंट पर AC

Rentomojo पर आपको एसी ही नहीं घर का सारा फर्नीचर भी रेंट पर मिल सकता है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.8 रेटिंग मिली हुई है और इसे 10 लाख से ज्यादा लोग उपयोग कर रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म की सर्विसेज दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, मुबंई, चेन्नई,कोलकाता और बेंगलुरु आदि में उपलब्ध है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है. यहां से आप Voltas का 2 टन के 3 Star Convertible Inverter Split AC को 3204 रुपये की मंथली रेंट पर लगवा सकते हैं. ये आपके प्रोडक्ट को फ्री में रिपेयर करते हैं और इसकी मेंटेनेंस का भी ध्यान रखते हैं.

1750 रुपये में मिलेगा AC

अगर आप चाहें तो Fairent प्लेटफॉर्म से भी एसी किराये पर ले सकते हैं. यहां पर आपको विंडो एसी और स्प्लिट एसी दोनों मिल रहे हैं. अगर आप 1.5 टन का एसी रेंट पर लगवाते हैं तो आपको मात्र 1,750 रुपये ही रेंट देना होगा. यही नहीं यहां पर आपको एसी ही नहीं कूलर भी रेंट पर मिल रहे हैं. अगर आप चाहें तो एसी के बजाय कूलर भी रेंट पर ले सकते हैं. 35 लीटर के कूलर का मंथली रेंट केवल 550 रुपये पे करना होगा.

ये प्लेटफॉर्म केवल जानकारी के लिए हैं, अगर आप चाहें तो अपने पास के रेंटल स्टोर से एसी रेंट पर ले सकते हैं. बस किसी भी एसी को रेंट पर लेने से पहले उसको अच्छे से चेक करना ना भूलें.

यह भी पढ़ें:

ये 7 चीजें चेहरे पर कभी न लगाएं, आपकी त्वचा को हो सकता है नुकसान