अमेजन-फ्लिपकार्ट के नाम पर ऑफर्स, रिचार्ज या सिम अपडेट के नाम पर हो रहे फ्रॉड से बचने के लिए, अपनाये ये टिप्स

अमेजन-फ्लिपकार्ट के नाम पर ऑफर्स, रिचार्ज या सिम अपडेट के लिए वार्निंग, बैंक केवायसी का नोटिस, इनकम टैक्स भरने की लास्ट डेट या किसी दूसरे सरकारी काम को लेकर आपके पास भी अगर मैसेज आया है, तो आगे बताई जा रही जानकारी को एक बार ठीक से जरूर पढ़ लीजिए.

आपके फोन पर दिनभर में कई प्रकार के मैसेज आते रहते होंगे. इनमें से सारे मैसेज को पढ़ा नहीं जा सकता है तो बही कुछ को अनदेखा भी नहीं कर सकते है. लेकिन वो मैसेज जिनमें कोई वार्निंग हो या फिर कोई फायदे की बात बताई गई हो, ऐसे मैसेज हमेशा यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. ऐसे मैसेज से हमेशा अलर्ट रहने की जरूरत होती है. दरअसल स्कैमर हर दिन फ्रॉड के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में जालसाज ऑफिशियल दिखने वाले SMS यूजर्स को भेजते हैं.

इस तरह के SMS में एक लिंक भी शामिल होता है, जिसे अलग-अलग वार्निंग या ऑफर्स के नाम पर क्लिक करने को कहा जाता है. जैसे ही यूजर ऐसे किसी लिंक पर क्लिक करता है, उसका अकाउंट हैक हो जाता है, डेटा लीक हो जाता है या फिर अकाउंट से पैसे उड़ जाते हैं. ये फ्रॉड कैसे हो रहा है डिटेल में जानिए.

असली की आड़ में नकली ऑफर देते है

हो सकता है कि किसी दिन आपके पास ऑनलाइन सस्ता सामान मिलने का मैसेज आया हो. ये मैसेज अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो या किसी फेमस शॉपिंग साइट की तरफ से आए. ऐसे मैसेज में फ्री शॉपिंग या किसी गिफ्ट कूपन का लालच दिया जाता है. या फिर ऐसा मैसेज भी आ सकता है कि आपको SIM अपडेट करवाना होगा, या इसे आगे उपयोग करने के लिए वेरिफिकेशन कराना होगा, नहीं तो सिम बंद हो जाएगी. या फिर कोई रिचार्ज ऑफर दिया जा सकता है, जो चुनिंदा कस्टमर्स के लिए निकाला गया हो.

ये भी हो सकता है कि किसी दिन किसी बैंक की तरफ से आपको SMS मिले, जिसमें KYC अपडेट करने की वार्निंग लिखी हो, आपके डेबिट/ क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई बात हो. इतना ही नहीं इनकम टैक्स भरने की लास्ट डेट टाइप से या फिर किसी और तरीके का सरकारी दिखने वाले फर्जी मैसेज मिल सकते हैं.

बचने के लिए क्या करें उपाय

पहली और जरूरी बात किसी भी खतरे/ वार्निंग या ऑफर/लकी ड्रॉ टाइप की चीजों पर एक बार में भरोसा जरा भी नहीं करना चाहिए. इनके नाम पर बहुत फ्रॉड हो रहा है. SMS पर आए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसका वेरिफिकेशन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप उस मामले से संबंधित जानकारी इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं.

SMS असली है या फर्जी कैसे पता करे

फोन पर आया SMS असली है या नकली, इसका पता लगाना बहुत ही आसान है. हाल में Cyber Dost ने इसके बारे में जानकारी भी साझा की है. अगर किसी SMS के फर्जी होने का शक है, तो उसे जांच किया जा सकता है. इसके लिए आपको आगे बताए जा रहे स्टेप्स फॉलो करने हैं…

जिस मैसेज को चेक करना है उसे कॉपी करें.

अब नए मैसेज की विंडो खोलें और टेक्स्ट एरिया में DETAILS OF <कॉपी किया हुआ मैसेज> टाइप करें 3. ये मैसेज 1909 पर भेज दें.

इतना करने के बाद आपको ये पता चल जाएगा कि SMS किसकी तरफ से भेजा गया है और इसका असली सोर्स क्या है.

साइबर फ्रॉड की करें शिकायत

अगर आप गलती से ऐसे किसी मैसेज का शिकार हो गए हैं, तो शिकायत करने के लिए cybercrime.gov.in पर जा सकते हैं. या फिर आप 1930 डायल करके भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी साइबर थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें:

बेरी का रोजाना उपयोग दिल ही नहीं दिमाग के लिए भी है बहुत फायदेमंद, जानिए