बरेली में कोहरे के कारण मंगलवार सुबह बरेली-पीलीभीत राजमार्ग (हाइवे) पर गांव सिथरा के पास एक रोडवेज बस, एक ट्रक और एक वैन के बीच हुई टक्कर में 28 लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई और इसी दौरान बरेली की तरफ से आई इको गाड़ी भी बस से जा टकराई जिससे कुल 28 लोग घायल हो गये।पुलिस के अनुसार, थाना हाफिजगंज क्षेत्र में सुबह करीब सात बजे बरेली जा रही पीलीभीत डिपो की एक बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक सड़क से नीचे गड्ढे में उतर गया और उसके पीछे आ रही सवारियों से भरी इको गाड़ी बस से भिड़ गई।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को शहर में उपचार के लिए भेज दिया।बताया जा रहा है कि हादसे में रोडवेज बस में सवार 20 यात्री और इको गाड़ी में बैठे आठ लोग घायल हुए।पुलिस के अनुसार, इको सवार चार लोगों की हालत गंभीर है। ये सभी लोग बरेली से पीलीभीत जा रहे थे। उधर, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया जिसे पुलिस ने खुलवाया। सभी घायलों का उपचार चल रहा है।