दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बुधवार सुबह अफरा-तफरी मच गई. इन स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने उन सभी स्कूलों की गहनता से जांच की है, जहां बम की धमकी मिली थी. पुलिस ने यह भी बताया कि शुरुआती जांच में सभी स्कूलों को बम की धमकी को लेकर एक ही तरह का मेल मिला है. धमकी भरा मेल सभी को CC किया गया है और RU लिखा गया, जो रूस की ओर इशारा करता है.
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कम से कम 100 स्कूलों में बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अनेक क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.द्वाराका और बसंत विहार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS Dwarka) में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. चाणक्यपुर में स्थित संस्कृति स्कूल में भी बम होने की सूचना मिली है. दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. सभी स्कूलों के परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग का दस्ता भी मौके पर पहुंच चुका है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बम की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है. नोएडा के भी एक स्कूल में बम होने की सूचना मिली है. इस तरह दिल्ली-एनसीआर के 60 बड़े स्कूलों में बम की सूचना से खलबली मची हुई है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल परिसर को खाली करवाकर सर्च किया जा रहा है, ताकि यदि कहीं बम हो तो उसे निष्क्रिय किया जा सके.
दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने उन सभी स्कूलों की गहनता से जांच की है,पुलिस ने बताया कि अभी तक बम रखे होने की धमकी अफवाह ही लग रही है, लेकिन उन्होंने सभी मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और बाजारों में सुरक्षा कड़ी कर दी है. पुलिस उपायुक्त (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ने कहा, ‘हमने प्रत्येक स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. हमने अपने कर्मियों को सतर्क कर दिया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने को कहा है.’ एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में एक सामान्य परामर्श जारी किया गया है और सीआईएसएफ के जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है.
जांच एजेंसियों को शक है कि स्कूलों में धमकी भरे ईमेल के पीछे किसी एक शख्स का नहीं, बल्कि किसी संगठन का हाथ है. साजिश के तार विदेश से जुड़े हो सकते हैं. साजिश के तहत आज का दिन और वक्त सुनिश्चित किया गया था. शक के पीछे आधार है कि सभी स्कूलों को एक साथ और एक वक्त पर करीब-करीब एक जैसा ईमेल भेजा गया. IP एड्रेस विदेश में मौजूद एक ही सर्वर का निकला है. साजिश की तह तक जाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है.
यह भी पढ़ें:
गर्मी में लू से बचने के लिए ये 5 ड्रिंक, शरीर को मिलेगी ठंडक और बीमारियां रहेंगी दूर