परमाणु बम की धमकी से मचा हड़कंप 2 यात्रियों को विमान से उतारा गया, दिल्ली पुलिस हुई अलर्ट

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की मिली धमकी से मचा हड़कंप 2 यात्रियों को विमान से उतारा गया .एसएलपीसी के दौरान, दो नाराज यात्रियों ने अकासा एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारियों को परमाणु बम की धमकी दी, जिसके बाद दोनों को विमान से उतार दिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया.

बता दे की ये घटना दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है.जब इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी मिली उस वक्‍त अफरा तफरी की स्थिति बन गई, जब दो यात्री न्‍यूक्लियर बम ले जाने की बात कह तेज तेज चिल्‍लाने लगे. यात्रियों की इस हरकत पर एयरपोर्ट की तमाम सुरक्षा न केवल एक्टिव हो गई, बल्कि दोनों को विमान से डिबोर्ड कर पूछताछ करने का फैसला ले लिया गया.

आईजीआई एयरपोर्ट डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक पूछताछ के बाद दोनों यात्रियों को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों यात्रियों को एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि दोनों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 182/505 (1)बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.दोनों यात्रियों की पहचान जिग्नेश मालन और कश्यप कुमार के तौर पर हुई है. बहरहाल, बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है. आईजीआई हवाई अड्डा देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है और दुनिया के कई प्रमुख शहरों को राजधानी से जोड़ता है.

यह मामला दिल्ली से अहमदाबाद जा रही अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या QP-1334 का है. दरअसल, 5 अप्रैल 2024 को अकासा एयरलाइंस को एसएलपीसी के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद विमान में चढ़ने से पहले सभी यात्रियों की एयरोब्रिज इलाके में जांच की जा रही थी. इस प्रक्रिया के तहत जिग्नेश मलान और कश्यप कुमार को सुरक्षा जांच से गुजरने के लिए कहा गया था.

,आरोप है कि दोनों यात्रियों ने एसएलपीसी कराने से इनकार कर दिया। इन बेहद नाराज यात्रियों का कहना था कि उनकी सुरक्षा जांच पहले ही हो चुकी है, फिर वे दोबारा अपनी सुरक्षा जांच क्यों कराएं. इस पर अकासा एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारियों ने उनसे कहा- सर, यह विमान और उसमें सवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक अतिरिक्त सुरक्षा प्रक्रिया है. वह सिर्फ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.’

एयरलाइंस अधिकारियों द्वारा नियमों का हवाला देकर दी गई इस जानकारी के बावजूद दोनों यात्री एसएलपीसी के लिए राजी नहीं हुए। जब एयरलाइन अधिकारियों ने उनसे एक बार फिर अनुरोध किया तो दोनों यात्री काफी परेशान हो गए. आरोप है कि इसी गुस्से में उन्होंने कहा- तुम क्या करोगे, मैं परमाणु बम लेकर जा रहा हूं.

जिसके बाद दोनों यात्रियों को फ्लाइट से उतारने का फैसला लिया गया. फ्लाइट से उतरने के बाद दोनों यात्रियों को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया। एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारियों ने इसकी सूचना एयरपोर्ट के आला अधिकारियों को दी और दोनों को आईजीआई एयरपोर्ट को सौंप दिया गया. आईजीआई एयरपोर्ट ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच अभी भी जारी है.

यह भी पढ़े:

केजरीवाल को CM पद से हटाने की याचिका खारिज, न्यायमूर्ति ने कहा याचिकाकर्ता पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए