फास्ट फूड के जमाने में बर्गर पिज्जा मोमोज किसे पसंद नही जिसे देखो वो आजकल मोमोज के पीछे भाग रहा है अपनी छोटी छोटी भूख को शांत करने के लिए बस कुछ नही तो मोमोज के दीवाने आपको हर जगह ही मिल जाएंगे आज के समय में मोमोज अधिकतर लोग काफी पसंद करते है। मोमोज रेस्टोरेंट हो या फिर स्ट्रीट पर सभी जगह आसानी से मिल जायेगा। बच्चों इसे बड़े ही चाव से खाते है। मैदा से बनने वाला ये मोमोज हमारे शरीर के लिए हानिकारक तो होता ही है। अगर आप इसके ज्यादा सेवन करते जाओ तो शरीर में कई तरह की बीमारियां का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। मैदा से बना हुआ मोमोज आसानी से पचता नहीं है। जिससे पाचन तंत्र खराब होने के डर रहता है साथ ही मोटापे को भी तेजी से बढ़ाता है,
आंतों के लिए है बेहद खतरनाक
भूख लगी और मोमोज का स्वाद लेने के लिए पहुंच जाते हैं तो जरा संभलकर इस चीज का सेवन करें. क्योंकि मैदे से बनने वाला मोमोज हमारी सेहत को प्रभावित करता है. मैदे में किसी भी प्रकार का प्रोटीन और फाइबर नहीं पाया जाता है. मैड को वजह से इसे डाइजेस्ट कर पाना मुश्किल होता है। इस कारण ये आंतों में चिपक जाता है।
किडनी के लिए नुकसानदेह
मोमोज को मैदे से बनाया जाता है आपको बता दे की मैदे को चमकाने वाला केमिकल बेंजोयल पराक्साइड केमिकल होता है,जब यह शरीर के अंदर जाता है तो किडनी और पेनक्रियाज को नुकसान पहुंचाता है।
ब्लीडिंग का खतरा
मोमोज को हम सभी एक लाल मिर्च की चटनी के साथ खाते है. इस चटनी का सेवन सेहत के लिए खतरनाक होती है. इसे खाने से पाइल्स और गैस्ट्राइटिस से जुड़ी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। चटनी को जब खाते है तो पेट में ब्लीडिंग का खतरे को भी बढ़ा दे ती है.
वजन का बढ़ जाना
मोमोज का टेस्ट बढ़ाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जब मैदे वाले मोमोज को खाया जाता है इसकी वजह से मोटापा बढ़ता है साथ ही सीने में दर्द और बीपी बढ़ने जैसी परेशानियां होती जाती है।
यह भी पढ़े:एवरनोट एप हुआ पहले से और भी ज्यादा एडवांस, इसमें डाले गए एआई फीचर्स,