Google की स्ट्रीमिंग सेवा यानी YouTube अपने यूजर्स के लिए बदलाव पेश करता रहता है। मगर इस बार कंपनी के कुछ ऐसा किया है, जिससे यूजर्स को थोड़ा दुख हो सकता है। यूट्यूब सस्ते ऐड फ्री प्रीमियम लाइट प्लान को हटा दिया है, जो आने वाले कुछ समय में यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
बता दें कि यूट्यूब ने कुछ चुनिंदा देशों में टेस्टिंग के बाद कम कीमत वाले इस सब्सक्रिप्शन प्लान को शुरू किया था। अब कंपनी इस प्रीमियम लाइट प्लान को हटाने की तैयारी में है।
मेल के माध्यम से दी जानकारी
यूट्यूब ने अपने कस्टमर्स को एक ईमेल भेजा है, जिनमें बताया गया है कि वह इस साल 25 अक्टूबर के बाद प्रीमियम लाइट की सुविधा नहीं देगा। यूट्यूब ने ईमेल में लिखा कि हम आपको यह बताने के लिए लिख रहे हैं कि 25 अक्टूबर 2023 के बाद हम प्रीमियम लाइट का वर्जन पेश नहीं करेंगे।
कंपनी ने बताया कि भले ही यह कस्टमर्स के एक निराशाजनक खबर हो सकती है, लेकिन हम प्रीमियम लाइट के अलग-अलग वर्जन पर काम करना जारी रखेंगे। इसमें हम अपने यूजर्स, क्रिएटर्स और पार्टनर्स से रिएक्शन को भी शामिल करेंगे।
कितनी थी प्लान की कीमत
YouTube का प्रीमियम लाइट प्लान की कीमत 7.39 डॉलर रखी गई है।
इस प्लान को पहली बार 2021 में चुनिंदा यूरोपीय देशों में पेश किया गया था, जिसमें बेल्जियम, डेनमार्क, फिनलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे और स्वीडन शामिल हैं।
यूजर्स को प्लान को करना होगा अपग्रेड
मौजूदा प्रीमियम लाइट कस्टमर्स को जल्द ही ऐड के साथ आने वाले YouTube प्लान में अपग्रेड करना होगा।
बता दें कि ये प्लान ऐड प्लान से अधिक महंगे होंगे, जिसमें YouTube म्यूजिक भी शामिल है।
ये बदलाव YouTube प्रीमियम द्वारा पहली बार अपनी पर्सनल प्लान की कीमतें बढ़ाने के कुछ ही हफ्तों बाद किया गया है।
इस प्लान की कीमत अब 13.99 डॉलर प्रति माह से शुरू होगी।
यह भी पढे –
खाना खाने के बाद क्या आपके भी पेट में होता है हल्का दर्द, तो सचेत हो जाएं यह है असली दिक्कत