महंगे फोन्स के लिए खतरे की घंटी बनकर आ रहा iQOO का ये फोन

ग्लोबल मार्केट में कई सेगमेंट के स्मार्टफोन्स आ चुके हैं. कुछ मिड-रेज, कुछ बजट फोन्स तो कुछ फ्लैगशिप फोन्स. सबसे ज्यादा डिमांड मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की होती है. क्योंकि इस सेगमेंट में अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं. कभी-कभी तो फोन में वो फीचर मिलते हैं, जो फ्लैगशिप फोन्स में नहीं मिल पाते. iQOO चीन में 31 अगस्त को iQOO Z8 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने वीबो पोस्ट में कंपनी ने iQOO Z8 के कलर वेरिएंट और शानदार कैमरा क्वालिटी की पुष्टि की है.

iQOO Z8 Camera

ब्रांड ने तय किया है कि iQOO Z8 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलिजेशन (OIS) सहित 64-मेगापिक्सल की प्रमुख कैमरा प्रदान की जाएगी. उन्होंने एक अलग वीबो पोस्ट में खुलासा किया है कि इस कैमरे से 2x पोर्ट्रेट शॉट्स भी कैप्चर किए जा सकते हैं. आनुभवी विश्लेषकों के अनुसार, Z8 में 64-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के डुअल-कैमरा सिस्टम की सम्भावना है.

iQOO Z8 Color Variants

iQOO ने iQOO Z8 के विभिन्न कलर वेरिएंट्स की पुष्टि की है. फोन मून पोर्सिलेन व्हाइट, याओये ब्लैक और होशिनो ब्लू कलर में आएगा.

iQOO Z8 specifications

iQOO Z8 में 6.64-इंच FHD+ LCD पैनल होगा, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट होगा. इस हैंडसेट को डाइमेंशन 8200 चिपसेट से संचालित किया जाएगा और इसमें 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी. iQOO Z8 में 12 जीबी की LPDDR5 रैम और 512 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज की उम्मीद है.

iQOO Z8 में iQOO का ओरिजिनओएस 3.0-आधारित एंड्रॉइड 13 प्रीलोडेड होगाय इसमें सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ 64-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम होने की प्रतीति है. इसके साथ-साथ, यह सुरक्षा के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा.

iQOO Z8x Specs

iQOO Z8 के साथ iQOO Z8x भी लॉन्च होगा. इस नए फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट, 12 जीबी तक LPDDR4x रैम, 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम होने की संभावना है.

यह भी पढे –

 

Whatsapp पर बिना नाम के भी ग्रुप क्रिएट कर सकेंगे यूजर्स,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *