पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम टी20 में अपनी स्ट्राइक रेट को लेकर अक्सर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस के निशाने पर बने रहते हैं. कई एक्सपर्ट्स का तो ये भी मानना है कि उन्हें टी20 में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए. क्योंकि इसकी वजह से दूसरे बल्लेबाजों को मौका नहीं मिल पाता. टी20 वर्ल्ड कप सामने है और फिर से उनके ओपनिंग करने के फैसले पर बहस शुरू हो गई है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली तो उनके ओपनिंग करने से इतने नाराज दिखे कि उन्होंने बाबर आजम को खुला चैलेंज दे दिया है.
पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इन सभी में बाबर आजम ही ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले हैं. लेकिन कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स को ये रणनीति ठीक नहीं लग रही है. इस बीच पूर्व क्रिकेट बासित अली ने बाबर आजम को खुला चैलेंज दिया. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बाबर टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी टॉप टीमों के खिलाफ लगातार तीन सीधे छक्के लगा दें तो वो टीवी पर आना बंद कर देंगे. साथ ही अपना यूट्यूब चैनल भी डिलीट कर देंगे. लेकिन बाबर इस काम में अगर फेल हो जाते हैं तो उन्हें ओपनिंग स्लॉट छोड़ना होगा.
बासित अली ने ध्यान दिलाया कि बाबर को ये काम अमेरिका और आयरलैंड जैसी छोटी टीम के साथ नहीं बल्कि किसी टॉप टीम के साथ ही करना है. उन्होंने आगे कहा कि अगर वो इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं तो सामने से आकर बता दें. बाबर आजम को ओपनिंग में आकर धीमा खेलने के काफी समय से उनके ही देश पूर्व खिलाड़ी आलोचना करते आ रहे हैं.
उनका मानना है कि इस पोजिशन दो धमाकेदार शुरुआत करने वाले खिलाड़ियों की जरुरत है. बाबर की कप्तानी जाने के बाद से उन्हें तीसरे नंबर भेज दिया गया था. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज में दोबारा कप्तान बनाए जाने के बाद उन्होंने फिर से ओपनिंग शुरू कर दी है. पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड की सी टीम के सामने भी सीरीज नहीं जीत पाई थी. इसके बाद पूर्व क्रिकेटर्स ने बाबर की धीमी बल्लेबाजी को इसका जिम्मेदार ठहराया था. अब आगे आने वाले आयरलैंड, इंग्लैंड और टी20 वर्ल्ड कप में वही ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में एक बार फिर क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.