NHPC में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए बहुत ही अच्छा मौका है. अगर आप भी ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएट की डिग्री रखते हैं, तो आपके लिए यहां काम करने का बढ़िया मौका है. इसके लिए एनएचपीसी ने अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एनएचपीसी के इस भर्ती के जरिए कुल 57 पदों पर भर्तियां की जाने वाली है. इन पदों पर जो भी उम्मीदवार काम करने के इच्छुक हैं, वे 30 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी एनएचपीसी में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
एनएचपीसी में भरे जाने वाले पद
फिटर- 2 पद
इलेक्ट्रीशियन- 13 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- 2 पद
सर्वेक्षक- 2 पद
प्लम्बर- 2 पद
COPA (कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग हेल्पर)- 18 पद
डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप
सिविल- 5 पद
इलेक्ट्रिकल- 4 पद
जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ)- 4 पद
ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप
नर्सिंग- 2 पद
होटल मैनेजमेंट-1 पद
फार्मासिस्ट ग्रेजुएट- 2 पद
कुल पदों की संख्या- 57
एनएचपीसी में फॉर्म भरने के लिए अप्लाई शुल्क
एनएचपीसी के इस अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई करने की सोच रहे हैं, तो उन्हें कोई भी अप्लाई शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन करने की क्या है योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट, इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा और ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
NHPC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
NHPC Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
एनएचपीसी में अप्लाई करने की जरूरी आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. तभी वे अप्लाई करने के योग्य माने जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
शरीर में दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं गंभीर बीमारियों के संकेत, बचाव के लिए खाएं ये 6 फूड्स