भारत में सरकारी नौकरी पाने का है सुनहरा मौका हैं. मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक एमबीबीएस पास उम्मीदवारों के लिए खास अवसर है. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, आंध्रप्रदेश ने 158 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इसका नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट dme.ap.nic.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि यह नौकरी ट्यूटर के पदों के लिए निकाली गई है.
आंध्र प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने 04 मई, 2024 से सरकारी ट्यूटर भर्ती के लिए अप्लाई प्रक्रिया शुरू कर दी थी. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 मई, 2024 तक 158 रिक्त पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपके पास एमबीबीएस की डिग्री है और आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो जानिए इस जॉब के लिए किस आयु सीमा तक के लोग अप्लाई कर सकते है और सैलरी कितनी मिलेगी.
इन पदों पर चुने गए योग्य उम्मीदवार को हर महीने 70,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी.
मेडिकल ट्यूटर के लिए क्या है शैक्षणिक योग्यता
आंध्र प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय द्वारा निकाली गई इन भर्तियों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री होनी चाहिए. बता दें कि सिर्फ एमबीबीएस वालों को ही इस सरकारी नौकरी के लिए वरीयता दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट dme.ap.nic.in पर चेक कर सकते हैं. अगर आपके पास एमबीबीएस की डिग्री नहीं है तो मेडिकल ट्यूटर पद के लिए अप्लाई न करें.
मेडिकल ट्यूटर के लिए उम्र सीमा क्या है?
मेडिकल ट्यूटर पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा तय की गई है. आप यह डिटेल चेक करके अप्लाई कर सकते हैं-
जनरल वर्ग- 42 साल, आवेदन शुल्क- 1000 रुपये
ओबीसी वर्ग- 47 साल, आवेदन शुल्क- 500 रुपये
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 47 साल, आवेदन शुल्क- 500 रुपये
एससी वर्ग- 47 साल, आवेदन शुल्क- 500 रुपये
एसटी वर्ग- 47 साल, आवेदन शुल्क- 500 रुपये
दिव्यांग वर्ग- 52 साल
सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कैसे करें?
मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी के लिए निम्न स्टेप्स के जरिए अप्लाई कर सकते हैं-
ऑफिशियल वेबसाइट dme.ap.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली डिटेल्स भरें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन मोड में भुगतान करें.
एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके रख लें.
यह भी पढ़ें:-
क्या आप जानते हैं कि दाल चावल खाकर भी आप अपना वजन कम कर सकते हैं? जानिए कैसे