त्वचा की देखभाल के लिए बेहतरीन स्क्रब की तरह इस्तेमाल किया जाता है ये फल

खुबानी का सेवन तो बेहद ही फायदेमंद होता है ये तो आप जानते है सुखी खुबानी में अपने पोषक तत्वों की भरमार होती है अब यहां पर हम आपको खुबानी के खास उपयोग के बारे में बताने जा रहे है इसका इस्तेमाल आप चाहे तो अपनी त्वचा के लिए भी कर सकते है इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, गामा-लिनोलेनिक एसिड और विटामिन A होता है।खुबानी के तेल में एंटीऑक्सिडेंट गुण होते है और साथ ही विटामिन E से भरपूर होता है। यह त्वचा कोशिका न्यू सेल्स को बढ़ावा देती है और कोशिकाओं के फ्री रेडिकल्स के नुकसान को रोकती है।

स्क्रब

खुबानी का इस्तेमाल आप अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहे तो खुबानी को सीधे अपनी त्वचा अपर रगड़ सकते है। ये डेड सेल्स की साफ कर चेहरे की जमी impurity को बाहर निकलता है। इसमें विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट भी होते है जो चेहरे को साफ रखने में मदद करता है।

टोनिंग

खुबानी का इस्तेमाल हम त्वचा की रंगत को ठीक करने में भी कर सकते है। अगर धूप और प्रदूषण को वजह से त्वचा की रंगत में बदलाव आ गया है तो  त्वचा के लिए खुबानी का बना हुआ लेप  फायदेमंद है। यह त्वचा की टोनिंग में मदद करता है और मुलायम और चमकदार बनान में मदद करता है।

झुर्रियों

खुबानी का फेस पैक झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। ये फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। ये एपिडर्मिस से डेड सेल्स को हटाता है और न्यू सेल्स को बढ़ावा देने में मदद करता है, यह हमारी त्वचा को मुलायम बनने में मदद करता है। खुबानी में एक खास गुण होता है ये एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन ई से भरपूर होता है हमारी त्वचा सेल्स को  स्वस्थ रखने में मदद करता है और कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसानों से भी बचाता है।

मॉइस्चराइजर

इस फल से आप मॉइस्चराइजर बना कर अपने चेहरे पर लगा सकते है। पहले सूखी खुबानी का पाउडर बना लें और फिर  नारियल तेल में मिला कर रख लें। और इसको अपने चेहरे पर लगाएं और चेहरे की हल्के हाथों से मालिश करें। ये हमारी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है।

यह भी पढ़े:cherry benefits: इसे अपने दैनिक आहार का हिस्सा बनाने से मिलते हैं ये लाभ