वजन को तेजी से कंट्रोल करेगी ये डाइट, जानें कैसे केला और गर्म पानी घटा सकता है वजन

आजकल ज्यादातर लोग बढ़ते वजन की समस्या से परेशान हैं। खासकर जब से पूरे देश में लॉकडाउन लागू हुआ है तब से लोगों में वजन बढ़ने की समस्या काफी देखी जा रही है. लोग अपने बढ़ते वजन को नियंत्रित करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं।लेकिन इससे कोई खास फायदा नहीं होता है। वजन को कंट्रोल करने के लिए कई महंगी-महंगी दवाईयों और घरेलू उपायों का सहारा लिया जा रहा है। लेकिन कुछ रिजल्ट ना मिलने के चलते लोग अपने मोटापे को स्वीकार कर लेते हैं। अगर आप भी अपने वजन से परेशान हैं, तो सिर्फ एक आसान से उपाय से अपना वजन घटा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है वे उपाय-

आसा डाइट को फॉलो करके आप अपने बढ़ते वजन को कम कर सकते हैं। अब आप सोच रहे हैं कि यह आसा डाइट क्या है तो हम आपको बता दें कि यह एक जापानी डाइट है, जिसमें आपको सुबह के नाश्ते में गर्म पानी के साथ केला खाना होता है। जापान के ज्यादातर लोग इसी डाइट को अपनाते हैं। आइए जानते हैं कि आसा डाइट फॉर वेट लॉस कैसे आपके बढ़ते वजन को नियंत्रित कर सकती है।

केल करता है मेटाबॉलिज्म डाइट को दुरुस्त- दरअसल, गर्म पानी के साथ केला का सेवन करने से आपका मेटाबॉलिज्म सिस्टम दुरुस्त होता है। इतना ही नहीं केले के सेवन से आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है, जो पाचन क्रिया को सुधारने में कारगर है। इसके साथ ही केले में स्टार्च की अधिक मात्रा होती है। केला फाइबर से भरपूर होता है, जो कब्ज की परेशानी को दूर कर आपके मन को संतुष्टि प्रदान करता है।

गुनागुना पानी मेटाबॉलिज्म को करता है बूस्ट- कई हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि गुनगुना पानी आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ाता है। मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ने का अर्थ है कि आपके शरीर में फैट बर्न करने की पावर बढ़ी है। इससे आपका वजन तेजी से घट सकेगा।

भूख को करे कम केला और गर्म पानी- गर्म पानी के साथ केले के सेवन से आपको दिनभर कम भूख लगती है। कम भूख लगने से आपका मोटापा अपने आप कम होता है। केला खाने से आपको इंस्टेंट एनर्जी मिलती है। इसके साथ ही केला खाने के बाद आपको कुछ और खाने की इच्छा नहीं होती है। ऐसे में आप मान सकते हैं कि कम खाने से वजन घट सकता है।

  • सुबह उठकर 1 गिलास पानी को गुनगुना पानी पिएं।
  • इसके करीब आधे घंटे बाद 2 केला खाएं।
  • ध्यान रहे कि आपके एक साथ केला नहीं खाना है।

यह भी पढ़ें:

नीम का जूस पेट की चर्बी को कम करने में बहुत फायदेमंद है जानिए नीम का जूस बनाने तरीका