दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक साइकिल बनाएगी धोनी के सपोर्ट वाली यह कंपनी

प्रख्यात क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के सपोर्ट वाली कंपनी ईमोटोराड भारत में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक साइकिल गीगाफैक्ट्री लगाने जा रही है. शुरुआत में इस मेगा फैक्ट्री में 5 लाख ई साइकिल बनाई जा सकेंगी. यह विशाल फैक्ट्री पुणे में होगी. ईमोटोराड ने ओला की तर्ज पर अपने विस्तार की योजना बनाई है. इसके साथ ही देश में दो गीगा फैक्ट्री हो जाएंगी. पहली गीगाफैक्ट्री ओला बना रही है.

बैटरी, मोटर, डिस्प्ले और चार्जर समेत सारे कंपोनेंट बनेंगे
ईमोटोराड ने बताया कि फेज वन में यह फैक्ट्री लगभग 2.4 लाख स्क्वायर फीट में फैली होगी. यहां बैटरी, मोटर, डिस्प्ले और चार्जर बनाए जाएंगे. यह सभी इलेक्ट्रिक वेहिकल प्रोडक्शन के लिए जरूरी कंपोनेंट हैं. इस गीगाफैक्ट्री को देश में बढ़ती ट्रांसपोर्टेशन डिमांड को देखते हुए तैयार किया जाएगा. ई साइकिल को स्वच्छ परिवहन साधन का अच्छा विकल्प माना जा रहा है. यह ई साइकिल गीगाफैक्ट्री 4 फेज में बनाई जाएगी. पहला फेज पूरा होने के बाद यह चीन के बाहर दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड ई साइकिल फैक्ट्री बन जाएगी. अगस्त से शुरू होने वाली यह गीगाफैक्ट्री पहले फेज में कंपोनेंट प्रोडक्शन शुरू करेगी. इसके बाद हर चरण में मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाई जाएगी.

पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा इलेक्ट्रिक साइकिल का मार्केट
ईमोटोराड के सीईओ कुणाल गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रिक साइकिल का मार्केट पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है. साल 2022 में यह 40 अरब डॉलर का था. इलेक्ट्रिक साइकिल के सेगमेंट में सारी दुनिया चीन पर निर्भर है. हम भारत को चीन से आगे ले जाने का लक्ष्य रखते हैं. हमने अपना कारोबार 2020 में शुरू किया था. इन 4 सालों में ईमोटोराड ई साइकिल की सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बन चुकी है. हम भारत के सबसे बड़े ब्रांड भी बन चुके हैं. लोग ई बाइक को तेजी से स्वीकार कर रहे हैं.

सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी के दम पर बना रहे अच्छे प्रोडक्ट
कंपनी के सीएमओ आदित्य ओजा ने बताया कि चीन और ताइवान जैसे देश मैन्युफैक्चरिंग में काफी अच्छे हैं. उधर, भारत ने सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है. यही वजह है कि ईमोटोराड के प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर के लिहाज से बेहतर हैं.