म्यूजिक छोड़ अब बिजनेस पर पूरा ध्यान देंगी अनन्या बिड़ला

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने अब बिजनेस पर पूरा ध्यान देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि मैं भारी मन से अपने पसंदीदा शौक म्यूजिक को छोड़ रही हूं. बिजनेस और म्यूजिक दोनों को एक साथ समय देना मुश्किल होता जा रहा था. इसलिए अब वह अपनी ऊर्जा बिजनेस को आगे ले जाने में लगाएंगी.

बिजनेस के लिए म्यूजिक को कह दिया अलविदा
अनन्या बिड़ला ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे मुश्किल फैसला था. मगर, बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी हो चुका था. दो तरह ध्यान लगाना असंभव हो चला था. इसके साथ ही उन्होंने अपने म्यूजिक कैरियर को अलविदा कह दिया है. अनन्या बिड़ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि म्यूजिक और बिजनेस को एक साथ चलाने से उन्हें परेशानी हो रही हो थी. मैं आपको बता नहीं सकती कि म्यूजिक छोड़ना कितना मुश्किल है. आप सभी ने मुझे जो प्यार दिया उसके लिए शुक्रिया.

उनके संगीत को पसंद करने वालों को शुक्रिया कहा
अनन्या बिड़ला ने कहा कि पिछले कुछ सालों में मैंने जो म्यूजिक बनाया उसे आप सभी ने पसंद किया. हो सकता है कि एक दिन आप अपने लोगों द्वारा बनाए जा रहे अंग्रेजी संगीत को और ज्यादा पसंद करेंगे. हमारे देश में बहुत टैलेंट है. एक बार फिर आपका शुक्रिया. अब संगीत से विदा लेने का सही समय आ गया है. अनन्या बिड़ला भारत की पहली संगीत कलाकार थीं, जिन्हें प्लेटनियम तमगा मिला.

स्वतंत्र माइक्रोफिन और इकाई असाई चलाती हैं अनन्या
कुमार मंगलम बिड़ला की बड़ी बेटी अनन्या बिड़ला ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफिन और डिजाइन हाउस इकाई असाई की स्थापना की थी. पिछले साल उन्हें आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज के बोर्ड में डायरेक्टर भी बनाया गया था. अनन्या ने अपने म्यूजिक कैरियर की शुरुआत साल 2016 में की थी.